कोलकाता, 16 जनवरी (भाषा) अंतरराष्ट्रीय कोलकाता पुस्तक मेले के 48वें संस्करण के दौरान 29 जनवरी को ‘जर्मनी दिवस’ मनाया जाएगा। मेले के आयोजक ‘पब्लिशर्स एंड बुकसेलर्स गिल्ड’ ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
कोलकाता के साल्ट लेक सिटी में 28 जनवरी से 9 फरवरी तक आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय कोलकाता पुस्तक मेले में जर्मनी मुख्य विषय देश है।
गिल्ड के अध्यक्ष त्रिदिब चटर्जी ने नयी दिल्ली में प्रेस वार्ता में बताया कि 28 जनवरी को पुस्तक मेले के भव्य उद्घाटन समारोह में जर्मन राजदूत फिलिप एकरमैन और गोएथे इंस्टीट्यूट, मैक्स म्यूलर भवन नयी दिल्ली की निदेशक मार्ला स्टुकेनबर्ग मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।
चटर्जी के मुताबिक, 29 जनवरी को पुस्तक मेला मैदान पर ‘विषय देश जर्मनी दिवस’ मनाया जाएगा, जिसमें जर्मनी से आई एक टीम शिरकत करेगी। इस टीम में देश के साहित्यकार, कलाकार और चित्रकार शामिल होंगे।
भाषा जोहेब पारुल
पारुल