कोलकाता, तीन जनवरी (भाषा) मेट्रो रेलवे कोलकाता यात्रियों की सुविधा के लिए जनवरी के सभी रविवारों को अतिरिक्त ट्रेन चलाएगा। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई है।
बयान के अनुसार, दक्षिणेश्वर से शहीद खुदीराम के बीच चलने वाली ब्लू लाइन पर रविवार को 130 के स्थान पर अब 160 सेवाएं संचालित होंगी, जिनमें 80 अप और 80 डाउन फेरे शामिल होंगे।
इसमें बताया गया है कि ब्लू लाइन पर पहली ट्रेन सुबह नौ बजे शुरू होगी। वहीं, अंतिम सेवा शहीद खुदीराम से दक्षिणेश्वर के लिए रात 9.33 बजे और शहीद खुदीराम से दमदम के लिए रात 9.44 बजे रवाना होगी।
बयान में कहा गया है कि ग्रीन लाइन पर भी रविवार को ट्रेनों के फेरे बढ़ाए गए हैं और अब हावड़ा मैदान तथा साल्ट लेक सेक्टर पांचके बीच कुल 124 सेवाएं संचालित होंगी, जिनमें 62 अप और 62 डाउन फेरे शामिल हैं।
इसमें कहा गया है कि ग्रीन लाइन पर पहली ट्रेन हावड़ा मैदान से सुबह नौ बजे और साल्ट लेक सेक्टर 5 से सुबह 9.02 बजे चलेगी, इस मार्ग पर अंतिम ट्रेन रात 9.55 बजे प्रस्थान करेगी।
भाषा
सुमित रंजन
रंजन