कोलकाता मेट्रो एआई-संचालित सीसीटीवी नेटवर्क का इस्तेमाल मार्च तक शुरू करेगा

कोलकाता मेट्रो एआई-संचालित सीसीटीवी नेटवर्क का इस्तेमाल मार्च तक शुरू करेगा

कोलकाता मेट्रो एआई-संचालित सीसीटीवी नेटवर्क का इस्तेमाल मार्च तक शुरू करेगा
Modified Date: November 20, 2025 / 05:21 pm IST
Published Date: November 20, 2025 5:21 pm IST

कोलकाता, 20 नवंबर (भाषा) कोलकाता मेट्रो की ब्लू लाइन कॉरिडोर में सुरक्षा उन्नयन की तैयारियों के तहत मार्च 2026 तक नयी एआई-संचालित, आईपी-आधारित सीसीटीवी निगरानी प्रणाली शुरू की जाएगी। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

इस परियोजना के तहत 1,678 हाई-रेज़ोल्यूशन कैमरे लगाए जाएंगे और पुरानी पड़ चुकी प्रणालियों को एक आधुनिक, केंद्रीकृत नेटवर्क से बदला जाएगा।

उन्होंने नयी प्रणाली के बारे में बताया कि एआई संचालित नयी तकनीक प्लेटफॉर्म पर नियमों के उल्लंघन या भीड़ के असामान्य व्यवहार का पता लगते ही प्रशिक्षित ऑपरेटरों को स्वतः सचेत कर देगा।

 ⁠

ब्लू लाइन कॉरिडोर में परियोजना को कार्यान्वित कर रही बृहस्पति टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के प्रबंध निदेशक राजशेखर पापोलु ने ‘पीटीआई-भाषा’ को दिए एक साक्षात्कार में बताया कि यह प्रणाली किसी घटना के बाद सुरक्षा दलों को तुरंत कार्रवाई करने के लिए प्रेरित करता है।

ब्लू लाइन का एक हिस्सा, जो कोलकाता के दक्षिणी भाग में न्यू गरिया को शहर के दक्षिणी छोर पर स्थित दक्षिणेश्वर से जोड़ता है, देश का सबसे पुराना मेट्रो नेटवर्क है, जिसका उद्घाटन 24 अक्टूबर 1984 में किया गया था।

भाषा

राखी सुभाष

सुभाष


लेखक के बारे में