शहर में 8 दिसंबर से लागू होगा ‘हेलमेट नहीं, पेट्रोल नहीं’ का नियम, CM ममता जता चुकी हैं नाराजगी

शहर में 8 दिसंबर से लागू होगा 'हेलमेट नहीं, पेट्रोल नहीं' का नियम, CM ममता जता चुकी हैं नाराजगी

  •  
  • Publish Date - December 5, 2020 / 07:08 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:57 PM IST

कोलकाता, (भाषा) कोलकाता पुलिस ने हेलमेट नहीं पहनने वाले मोटरसाइकिल सवारों को पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल नहीं देने के लिये, ‘हेलमेट नहीं, पेट्रोल नहीं’ व्यवस्था को दोबारा लागू करने का निर्णय लिया है। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। अधिकारी ने बताया, ‘हेलमेट नहीं, पेट्रोल नहीं’ का नियम आठ दिसंबर से लागू होगा और अगले 60 दिनों तक जारी रहेगा।

Read More News: नहीं होगी 5वीं और 8वीं की बोर्ड परीक्षाएं, 31 मार्च तक नहीं खुलेंगे प्राथमिक और मिडिल स्कूल, मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश

कोलकाता पुलिस आयुक्त अनुज शर्मा ने शुक्रवार को जारी एक आदेश में कहा, ‘‘ ऐसा पाया गया कि कई मौकों पर दोपहिया वाहन चला रहे या पीछे बैठे लोग हेलमेट नहीं पहनते हैं और कई स्तरों पर नियमों का उल्लंघन बढ़ा है।’’

Read More News: कोरोना संक्रमण से सबसे अधिक महाराष्ट्र में हुई मौत, स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए आंकडे़

जुलाई 2016 में बाइकसवारों के हेलमेट नहीं पहनने को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा नाराजगी जाहिर करने के बाद शहर की पुलिस ने इसी तरह का नियम ‘ हेलमेट नहीं, पेट्रोल नहीं’ लागू किया था।

Read More News: जो विपक्ष के संपर्क में हैं, TMC छोड़ने के लिए स्वतंत्र हैं, ऐसे लाखों नेता बना सकती हूंः सीएम ममता बनर्जी