Kota Student Suicide News: कोटा में MBBS की छात्रा ने की ख़ुदकुशी.. नहीं मिला सुसाइड नोट, पुलिस को है इस बात का शक

फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन (एफएआईएमए) ने सतारा जिले के फलटण में डॉ. संपदा मुंधे की मौत की निंदा की और घटना की तत्काल और पारदर्शी जांच की मांग की।

Kota Student Suicide News: कोटा में MBBS की छात्रा ने की ख़ुदकुशी.. नहीं मिला सुसाइड नोट, पुलिस को है इस बात का शक

MBBS student commits suicide in Kota || Image- IBC24 News file

Modified Date: October 25, 2025 / 11:00 am IST
Published Date: October 25, 2025 11:00 am IST
HIGHLIGHTS
  • एमबीबीएस छात्रा ने दी जान
  • नहीं मिला सुसाइड नोट
  • एफएआईएमए ने जांच की मांग की

MBBS student commits suicide in Kota: कोटा: राजस्थान के कोटा में नयापुरा इलाके में एमबीबीएस सेकेण्ड ईयर की एक छात्रा ने आत्महत्या कर जान दे दी है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

स्थानीय थाने के एक एएसआई घनश्याम ने बताया कि, “लड़की सरकारी क्वार्टर में रहती थी। एमबीबीएस द्वितीय वर्ष की छात्रा ने आत्महत्या कर ली है। परिवार वालों ने शिकायत दर्ज कराई है। पोस्टमार्टम हो चुका है। जांच जारी है. ऐसी जानकारी आ रही है कि पढ़ाई में नंबर थोड़े कम थे। ऐसा कुछ (सुसाइड नोट) नहीं मिला है।”

महाराष्ट्र के सतारा में भी सुसाइड

MBBS student commits suicide in Kota: इस बीच, महाराष्ट्र के सतारा जिले में एक महिला डॉक्टर ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। अधिकारियों ने बताया कि उसने अपने हाथ पर एक नोट छोड़ा है, जिसमें एक पुलिस अधिकारी और दो अन्य का नाम लिखा है।

सतारा के पुलिस अधीक्षक तुषार दोशी ने कहा, “एक महिला डॉक्टर ने आत्महत्या कर ली। उसकी हथेली पर एक नोट मिला है जिसमें एक पुलिस अधिकारी समेत दो लोगों के नाम हैं। उनके खिलाफ बलात्कार और आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है। आरोपी पीएसआई को निलंबित कर दिया गया है। हमारी टीमें दोनों आरोपियों की तलाश में जुटी हैं। पूरी जाँच की जाएगी और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।” दोशी ने आगे बताया कि बलात्कार और आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपों के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और पुष्टि की कि नोट में नामित पुलिस सब-इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया गया है।

सामने आया फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन

इस बीच, फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन (एफएआईएमए) ने सतारा जिले के फलटण में डॉ. संपदा मुंधे की मौत की निंदा की और घटना की तत्काल और पारदर्शी जांच की मांग की।

एफएआईएमए द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, “भारत उप-जिला अस्पताल, फलटण (जिला सतारा, महाराष्ट्र) में सेवारत एक युवा और समर्पित सरकारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. संपदा मुंधे की दुखद मृत्यु पर गहरा दुःख और गंभीर चिंता व्यक्त करता है। उनके असामयिक निधन ने पूरे देश में पूरे चिकित्सा जगत को झकझोर दिया है।”

MBBS student commits suicide in Kota: एफएआईएमए ने आगे कहा, “डॉ. मुंधे आधिकारिक और प्रशासनिक दबावों के कारण गंभीर मानसिक संकट में थीं। उनकी स्थिति की ओर ध्यान आकर्षित करने और उनके सामने मौजूद भावनात्मक और पेशेवर चुनौतियों को व्यक्त करने के बार-बार प्रयासों के बावजूद, संबंधित अधिकारियों द्वारा कोई सार्थक कार्रवाई या राहत नहीं दी गई।” एसोसिएशन ने आगे कहा, “यह हृदयविदारक घटना उस भारी मनोवैज्ञानिक बोझ को दर्शाती है जो कई डॉक्टर तनावपूर्ण सरकारी व्यवस्थाओं में अपना कर्तव्य निभाते हुए चुपचाप सहते हैं। यह भविष्य में ऐसी त्रासदियों को रोकने के लिए व्यवस्थागत सुरक्षा उपाय स्थापित करने की तत्काल आवश्यकता को भी उजागर करता है।”

इन्हें भी पढ़ें:

छत्तीसगढ़ में आगे बढ़ी शिक्षक भर्ती की फाइल, वित्त विभाग ने दी 5000 पदों को भरने की मंजूरी, अब जल्द ही शुरू होगी प्रक्रिया 

जिले में बड़ी संख्या में पुलिस कर्मचारियों का ट्रासंफर, तीन थानों के प्रभारी बदले, आदेश जारी करने वाले SP का भी तबादला


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown