मणिपुर में कुकी जो समुदाय ने रैलियां आयोजित कर केंद्र शासित प्रदेश बनाने की मांग की

मणिपुर में कुकी जो समुदाय ने रैलियां आयोजित कर केंद्र शासित प्रदेश बनाने की मांग की

  •  
  • Publish Date - January 14, 2026 / 03:12 PM IST,
    Updated On - January 14, 2026 / 03:12 PM IST

चुराचांदपुर, 14 जनवरी (भाषा) मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में कुकी-जो समुदाय के हजारों लोगों ने बुधवार को एक रैली निकाली और जनजातीय समुदाय से जुड़े मुद्दों के राजनीतिक समाधान की मांग की।

प्रदर्शनकारियों ने जिला मुख्यालय शहर में चार किलोमीटर से अधिक दूरी तक मार्च किया और नारेबाजी की। इस दौरान वे पोस्टर लिए हुए थे, जिनपर विधानसभा वाला एक केंद्र शासित प्रदेश बनाने की मांग की गई।

बाद में कुकी-जो काउंसिल और ‘इंडिजिनस ट्राइबल लीडर्स फोरम’ (आईटीएलएफ) के नेताओं ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के लिए एक ज्ञापन सौंपकर समुदाय की चिंताओं से अवगत कराया।

इसी तरह की रैलियां तेंगनूपाल जिले के मोरेह क्षेत्र में कुकी बहुल इलाकों में भी आयोजित की गईं, जहां बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतरे।

भाषा जोहेब मनीषा

मनीषा