Mutual Fund Verification: नए निवेशकों को KYC कराना हुआ और आसान, अब देश के किसी भी डाक विभाग में हो जाएगा काम, जानें कैसे?

Mutual Fund Verification: नए निवेशकों को KYC कराना हुआ और आसान, अब देश के किसी भी डाक विभाग में हो जाएगा काम, जानें कैसे?

  •  
  • Publish Date - July 19, 2025 / 11:34 PM IST,
    Updated On - July 19, 2025 / 11:34 PM IST

Mutual Fund Verification | Photo Credit: FIle

नई दिल्ली: Mutual Fund Verification अगर आप म्यूचुअल फंड में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल, नए निवेशकों को आपना केवाईसी कराना होगा। जिसके लिए आप देश के किसी भी नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाकर आप बड़ी ही आसानी से अपना KYC पूरा कर सकते हैं।

Read More: Banke Bihari Temple: बांके बिहारी मंदिर में बवाल, मंत्री को न तो प्रसाद मिला और न ही दर्शन, जानें महिलाओं ने किस वजह से किया विरोध 

Mutual Fund Verification दरसअल, डाक विभाग ने इस काम को बेहद ही आसान कर दिया है। Post Office ने अपने 1.64 लाख से अधिक डाकघरों के माध्यम से केवाईसी सत्यापन और दस्तावेज संग्रह सेवाएं प्रदान करने हेतु एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) के साथ एक समझौता किया है। डाक विभाग के इस काम से नए निवेशकों को अपना केवाईसी करना और भी आसान हो जाएगा।

Read More: Bombay High Court: ‘पति के साथ सेक्स से इनकार करना क्रूरता’.. हाईकोर्ट ने खारिज की पत्नी की याचिका, की थी इतने पैसों की मांग 

डाक विभाग (डीओपी) अपने डाकघरों के माध्यम से म्यूचुअल फंड निवेशकों के लिए केवाईसी सत्यापन और पेपर कलेक्शन सर्विस की सुविधा मुहैया कराएगा। डाक विभाग के कर्मचारी निवेशकों को केवाईसी फॉर्म भरने, स्व-सत्यापित दस्तावेजों का सत्यापन करने, और उन्हें एसेट मैनेजमेंट कंपनियों (एएमसी) को हस्तांतरित करने में सहायता करेंगे।

डाकघर में KYC कैसे कराएं?

  • नजदीकी पोस्ट ऑफिस जाएं, जहां KYC सुविधा उपलब्ध है (ज्यादातर प्रमुख शाखाएं ये सेवा देती हैं)।
  • काउंटर पर जाकर KYC अपडेट/रजिस्ट्रेशन फॉर्म मांगें। फॉर्म में अपना नाम, पता, PAN, Aadhaar, मोबाइल नंबर आदि सही-सही भरें।
  • आवश्यक दस्तावेज जमा करें। बायोमेट्रिक या OTP वेरिफिकेशन होगा। सबमिट करें और रसीद लें। 2 से 5 कार्यदिवसों में KYC अपडेट हो जाएगा।