नोएडा में दसवीं मंजिल से गिरकर मजदूर की मौत

नोएडा में दसवीं मंजिल से गिरकर मजदूर की मौत

  •  
  • Publish Date - May 2, 2022 / 10:33 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:34 PM IST

नोएडा, दो मई (भाषा) उत्तर प्रदेश के नोएडा के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में स्थित जेएस हॉस्टल में निर्माण कार्य करते समय इमारत की दसवीं मंजिल से नीचे गिर कर मजदूर की मौत हो गयी । पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस प्रवक्ता पंकज कुमार ने बताया कि श्रमिक की पहचान मोहम्मद अहमद (29) के रूप में की गयी है और वह प्रदेश के महोबा जिले का रहने वाला है ।

उन्होंने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ।

भाषा सं रंजन

रंजन