दिल्ली के द्वारका में गड्ढा खोदते समय मिट्टी ढहने से एक मजदूर की मौत
दिल्ली के द्वारका में गड्ढा खोदते समय मिट्टी ढहने से एक मजदूर की मौत

नयी दिल्ली, सात मई (भाषा) दिल्ली के द्वारका में बुधवार को 20 फुट गहरा गड्ढा खोदते समय मिट्टी ढहने से 22 वर्षीय एक मजदूर की मौत हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पिंटू और दो अन्य मजदूर गड्ढे में फंस गए, जिससे वे घायल हो गए।
अधिकारी ने बताया कि सुरुखपुर रोड पर भूमिगत सीवर लाइन के लिए 20 फुट गहरा गड्ढा खोदा जा रहा था तभी मिट्टी ढह गई और तीन मजदूर उसमें फंस गए।
उन्होंने बताया कि बचाव दल को तुरंत घटनास्थल पर भेज दिया गया है।
अधिकारी ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है।
भाषा प्रीति माधव
माधव