दिल्ली में आईटीबीपी मुख्यालय के निर्माण के लिये भूमि आवंटित की गई

दिल्ली में आईटीबीपी मुख्यालय के निर्माण के लिये भूमि आवंटित की गई

  •  
  • Publish Date - December 29, 2020 / 12:54 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:00 PM IST

नयी दिल्ली, 29 दिसंबर (भाषा) सरकार ने दक्षिणी दिल्ली में भारत-तिब्बत पुलिस बल (आईटीबीपी) के नए मुख्यालय के भवन के लिये लगभग चार एकड़ भूमि आवंटित कर दी गई है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि केन्द्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय ने हाल ही में भूमि आवंटित की है, जो मथुरा रोड पर दिल्ली पब्लिक स्कूल के निकट स्थित है। चीन के साथ लगी वास्तविक नियंत्रण रेखा की सुरक्षा करने वाले आईटीबी का कामकाज फिलहाल लोधी रोड पर स्थित सीजीओ कॉम्प्लेक्स से चलता है।

अर्धसैनिक बल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ”आईटीबीपी को दक्षिण दिल्ली में 3.83 एकड़ भूमि स्थायी तौर पर जबकि उससे लगी 4.85 एकड़ जमीन अस्थायी तौर पर दी गई गई है। पहले भूखंड का इस्तेमाल आईटीबीपी मुख्यालय बनाने के लिये जबकि उससे लगे भूखंड को वृक्षारोपण तथा क्षेत्र को हरा-भरा रखने के लिये किया जाएगा

।”

आईटीबीपी प्रमुख एस एस देशवाल ने भूमि आवंटन को लेकर खुशी प्रकट की है।

उन्होंने कहा, ”मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि सरकार ने आईटीबीपी को नयी दिल्ली के मथुरा रोड पर अपना मुख्यालय बनाने के लिये भूमि आवंटित कर दी है। मुझे उम्मीद है कि बल के नए मुख्यालय के निर्माण का काम जल्द ही शुरू हो जाएगा। मुख्यालय बनने के बाद हमारी सभी शाखाएं वहां से काम कर सकेंगी। ”

भाषा

जोहेब माधव

माधव