नयी दिल्ली, 10 मार्च (भाषा) समान विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा-स्नातक (सीयूईटी-यूजी) के दूसरे संस्करण के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख बढ़ाकर 30 मार्च कर दी गई है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने शुक्रवार को यह घोषणा की।
उल्लेखनीय है कि पूर्व में आवेदन करने की अंतिम तारीख 12 मार्च थी और परीक्षा 21 मई से 31 मई निर्धारित की गयी है।
यूजीसी ने पिछले साल मार्च में घोषणा की थी कि सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों के स्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश समान परीक्षा के आधार पर होगा न कि 12वीं कक्षा में मिले अंकों के आधार पर।
स्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश की प्रक्रिया जुलाई तक संपन्न होगी और नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत एक अगस्त से होगी।
भाषा धीरज माधव
माधव