Launda Naach Video Of Rabri House

Launda Naach in Rabri House : राबड़ी आवास पर हुआ लौंडा नाच का आयोजन, लालू और तेज प्रताप समेत कई दिग्गज RJD नेता बने दर्शक

Launda Naach in Rabri House : बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी के पटना स्थित आवास में लौंडा नाच का आयोजन किया गया। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद

Edited By :   Modified Date:  September 21, 2023 / 02:38 PM IST, Published Date : September 21, 2023/2:38 pm IST

पटना : Launda Naach in Rabri House : बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी के पटना स्थित आवास में लौंडा नाच का आयोजन किया गया। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, मंत्री तेजप्रताप, विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी समेत पार्टी के कई नेताओं ने साथ बैठकर लौंडा नाच देखा। इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इसमें लालू अपनी पार्टी नेताओं के साथ डांस देखते हुए नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें :  Rakhi Sawant Exposed: ‘राखी सावंत की वजह से दो युवकों ने कर ली खुदकुशी’ बॉलीवुड एक्ट्रेस का सनसनीखेज खुलासा

राबड़ी आवास में हुआ लौंडा नाच

Launda Naach in Rabri House :  बताया जा रहा है कि राबड़ी आवास पर हाल ही में लौंडा नाच का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में लालू प्रसाद यादव और उनके बड़े बेटे तेजप्रताप के अलावा आरजेडी के कई प्रमुख नेता मौजूद रहे। इसका वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वायरल हो रहा है। इसमें लालू अपने बेटे तेजप्रताप एवं बिहार विधानसभा के स्पीकर अवध बिहारी चौधरी के साथ आगे बैठकर लौंडा नाच देखते हुए नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें : Viral Video : मेरी उमर के बेरोजगारों.. जाति धर्म के चश्मे उतारो, बेरोजगार आर्केस्ट्रा का बेरोजगारी पर धमाकेदार गाना वायरल 

Launda Naach in Rabri House :  बता दें कि लौंडा नाच बिहार और पूर्वांचल का पारंपरिक नृत्य है। इसमें पुरुष अक्सर महिलाओं के कपड़े-गहने पहन और मेकअप करके डांस करते हैं। इसकी शुरुआत 19वीं सदी में हुई थी। बाद में यह काफी प्रचलन में आया और शादी-ब्याह एवं अन्य आयोजनों में लौंडा नाच होने लगा। दिवंगत रामचंद्र मांझी को लौंडा नाच के लिए पद्मश्री पुरस्कार भी मिला था, उन्होंने इस कला को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाई थी।

 

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp