कोट्टायम (केरल), 13 जनवरी (भाषा) केरल के कोट्टायम जिले में एक स्कूटर के फिसलकर पलट जाने पर दुर्घटनावश गोली चलने से 56 वर्षीय वकील की मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
घटना सोमवार रात करीब नौ बजे उझावूर के पास नीरुट्टी में हुई। मृतक की पहचान उझावूर के निवासी ओक्कट्टू जोबी के रूप में हुई है।
पुलिस के मुताबिक, ढलान पर उतरते समय जोबी के स्कूटर का नियंत्रण बिगड़ गया और वह पलट गया। पुलिस ने बताया कि गिरने के दौरान उसके पास मौजूद पिस्तौल से गोली चल गई, जो सिर में लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। कुराविलंगड पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि जोबी शिकार पर जाया करता था और शिकार करने में पिस्तौल का इस्तेमाल करता था।
भाषा शोभना जोहेब
जोहेब