एलईडी टीवी के दामों में जल्द कमी होने वाली है. केंद्र सरकार ने विदेश से इंपोर्ट होने वाले एलईडी टीवी के पैनल पर इंपोर्ट ड्यूटी में पांच फीसदी की कटौती है. पहले 10 फीसदी ड्यूटी लगाई जाती थी.
ये भी पढ़ें- बैंक में गिरवी जमीन को बेचा, प्रकाश कलश और पत्नी पर केस दर्ज
ये भी पढ़ें- रायपुर: वेदांता कैंसर अस्पताल पर लगेगा 20 करोड़ का जुर्माना, Mou का नहीं हुआ पालन
ओपन सेल पैनल्स के मामले में कंपनियां देश में बनने वाले एलईडी टीवी में असेंबल करती हैं, जो एलईडी टीवी के लिए जरूरी पार्ट है। सैमसंग, एलजी और पैनासोनिक जैसी कंपनियां बीते दो महीने से इसी रूट का इस्तेमाल कर रही हैं और उन्होंने ओपन सेल असेंबलिंग यूनिट में खासा निवेश भी किया है।
ये भी पढ़ें- रायगढ़ के 5 कोलडिपो में छापेमार कार्रवाई,16 हजार 700 मीट्रिक टन कोयला जब्त
सरकार द्वारा फिनिस्ड टेलीविजन सेट्स और फिनिस्ड टेलीविजन पैनल पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाकर क्रमशः 20 और 15 फीसदी किए जाने के बाद ऐसा किया गया था।
वेब डेस्क, IBC24