Lightning Strike Death/ Photo Credit: IBC24 File
भुवनेश्वर। Lightning Strike Death: ओडिशा में शुक्रवार को आंधी-तूफान के बीच बिजली गिरने की विभिन्न घटनाओं में छह महिलाओं सहित कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई, वहीं कुछ अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि, कोरापुट जिले में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि जाजपुर और गंजाम जिलों में दो-दो और ढेंकानाल तथा गजपति जिलों में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई।
उन्होंने कहा कि, कोरापुट जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के परीडीगुडा गांव में शुक्रवार दोपहर बिजली गिरने से तीन महिलाओं की मौत हो गई और एक बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित एक ही परिवार के सदस्य थे, जिन्होंने भारी बारिश और तेज हवाओं के कारण खेतों में काम करते समय एक झोपड़ी में शरण ली थी।
Lightning Strike Death: एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि झोपड़ी पर बिजली गिरने से तीन महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। जाजपुर जिले के धर्मशाला क्षेत्र में बिजली गिरने से दो लड़कों की मौत हो गई।