गुजरात, गिर के जंगलों में 11 शेरों के शव मिलने से हड़कंप, जांच के आदेश | Lions Found Dead :

गुजरात, गिर के जंगलों में 11 शेरों के शव मिलने से हड़कंप, जांच के आदेश

गुजरात, गिर के जंगलों में 11 शेरों के शव मिलने से हड़कंप, जांच के आदेश

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:04 PM IST, Published Date : September 21, 2018/8:15 am IST

राजकोट। गुजरात स्थित गिर के जंगलों में 11 शेरों के शव पाए जाने से हड़कंप मच गया है। 11 शेरों के शव मिलने के बाद गुजरात सरकार ने इसकी जांच किए जाने के आदेश दिए हैं। गुजरात सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि शेरों के शव पूर्वी संभाग के गिर वन में पाए गए हैं। खास तौर से दलखानिया रेंज में पिछले कुछ दिनों में शव मिले हैं।

उप वन संरक्षक पी. पुरुषोत्तम के मुताबिक , ‘गिर पूर्वी वन रेंज से हमें 11 शेरों के शव मिले हैं। प्रशासनिक लिहाज से गिर वन को पूर्वी और पश्चिमी हिस्से में बांटा गया हैउन्होंने बताया, ‘हमने मृत पशुओं का विसरा नमूना जमा किया है और उसे जांच के लिए जूनागढ़ वेटनरी अस्पताल भेजा है। हम पोस्टमार्टम रिपोर्ट की प्रतीक्षा कर रहे हैं

यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का छत्तीसगढ़ दौरा, जानिए मोदी के दौरे का मिनट टू मिनट कार्यक्रम

बताया जा रहा हि कि बुधवार को अमरेली जिले में राजुला के पास शेरों के शव मिले। उसी दिन दलखानिया रेंज क्षेत्र में तीन और शेर के शव पाए गए। अधिकारी ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में सात और शेरों के शव मिले हैं। वहीं वन अधिकारी हितेश वामजा ने बताया कि ज्यादातर शेरों की मौत फेफड़ों में संक्रमण की वजह से हुई है। संक्रमण कुछ शेरों के शरीर में फैल गया था। इसकी वजह से इनकी मौत हो गई। उन्होंने कहा कि बाकी शेरों के लिए उचित मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।

हालांकि, वन्यजीव संरक्षण समिति के सदस्य जलपान रुपापारा ने कहा कि कुछ शेर आपस में भिड़ गए जिससे उनकी मौत हो गई। उन्होंने कहा कुछ मीडिया रिपोर्ट में शेरों की मौत की वजह फेफड़ों में संक्रमण बताया जा रहा है लेकिन ये गलत है। कुछ शेर बीमारी से मरे हैं जबकि तीन लड़ाई के कारण

वेब डेस्क, IBC24

 
Flowers