दिल्ली में शराब की दुकान में चोरी, दो आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली में शराब की दुकान में चोरी, दो आरोपी गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - August 3, 2025 / 08:56 PM IST,
    Updated On - August 3, 2025 / 08:56 PM IST

नयी दिल्ली, तीन अगस्त (भाषा) दिल्ली पुलिस ने पश्चिमी दिल्ली के तिलक नगर इलाके के दो हिस्ट्रीशीटर को केंद्रीय दिल्ली में पटेल नगर स्थित एक शराब की दुकान में सेंधमारी कर करीब 6.5 लाख रुपये चुराने के आरोप में गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, आरोपियों की पहचान रवि उर्फ गांजा (28) और अरुण उर्फ छोभा (23) के रूप में हुई है। दोनों पर पहले से आपराधिक मामले दर्ज हैं और ये पश्चिमी दिल्ली के तिलक नगर इलाके के निवासी हैं।

पुलिस ने बताया कि चोरी की यह घटना 30 और 31 जुलाई की दरमियानी रात को हुई थी।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ‘दुकान के प्रबंधक ने चोरी की शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद पटेल नगर थाने में मामला दर्ज किया गया। जांच के लिए एक टीम गठित की गई। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई जिसमें दो नकाबपोश संदिग्ध नजर आए।’

उन्होंने बताया कि सीसीटीवी निगरानी के आधार पर एक आरोपी रवि की पहचान की गई और बाद में उसे अरुण के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस के अनुसार, आरोपियों के पास से चोरी की गई कुल राशि में से 4.81 लाख रुपये नकद बरामद किए गए हैं।

पुलिस ने यह भी बताया कि इनकी गिरफ्तारी से चोरी और सेंधमारी के चार मामलों का खुलासा हुआ हैं। दोनों आरोपियों के खिलाफ पटेल नगर थाने में पहले से तीन ऑनलाइन प्राथमिकी दर्ज हैं।

भाषा राखी नरेश

नरेश