Live breaking news and updates 31 July 2025 || Image- IBC24 News File
Live breaking news and updates 31 July 2025:
#WATCH अमेरिकी टैरिफ | केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, “सरकार हाल की घटनाओं के प्रभावों की जाँच कर रही है। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय निर्यातकों, उद्योगों और सभी हितधारकों के साथ बातचीत कर रहा है और इस मुद्दे पर उनके आकलन के आधार पर जानकारी एकत्र कर रहा है।… pic.twitter.com/iYubcwZFh8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 31, 2025
नई दिल्ली: राष्ट्रीय जाँच एजेंसी के विशेष अदालत ने बहुचर्चित मालेगांव विस्फोट मामले में पूर्व सांसद साधवी प्रज्ञा सिंह और लेफ्टिनेंट कर्नल पुरोहित (रि) समेत सभी सात आरोपियों को बरी कर दिया है। 17 साल बाद इस मामले पर फैसला सुनाया गया है। फैसला सुनाए जाने के दौरान, अदालत में सभी सातों आरोपी मौजूद थे। विस्फोट के सभी छह पीड़ितों के परिवारों को 2-2 लाख रुपये और सभी घायल पीड़ितों को 50,000 रुपये मुआवजे के रूप में दिए जाएंगे।
NIA कोर्ट ने मालेगांव विस्फोट मामले में साध्वी प्रज्ञा सिंह, लेफ्टिनेंट कर्नल पुरोहित और अन्य सहित सभी आरोपियों को बरी कर दिया।
29 सितंबर, 2008 को नासिक के मालेगांव शहर में एक मस्जिद के पास एक मोटरसाइकिल पर बंधे विस्फोटक उपकरण में विस्फोट होने से छह लोग मारे गए और कई अन्य घायल… pic.twitter.com/4wCUAWw7N2
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 31, 2025
Live breaking news and updates 31 July 2025: नई दिल्ली: इस केस की सुनवाई कर रहे जस्टिस लाहोटी ने कहा कि इस केस की जांच 3-4 एजेंसियां कर रही थीं। बाइक में बम रखने का कोई सबूत नहीं मिला। कर्नल पुरोहित के खिलाफ भी कोई साक्ष्य नहीं मिला है। इसके अलावा कश्मीर से आरडीएक्स लाने के भी कोई सबूत नहीं मिले हैं।
Live breaking news and updates 31 July 2025: गौरतलब है कि, 29 सितंबर, 2008 को महाराष्ट्र के मालेगांव में रमजान के दौरान एक बड़ा विस्फोट हुआ था। विस्फोटक बाइक पर रखी गई थी। इस ब्लास्ट की जद में आकर छह लोगों की मौत जो गई थी जबकि 100 के करीब लोग गंभीर तौर पर घायल हुए थे।
NIA कोर्ट में जज को संबोधित करते हुए साध्वी प्रज्ञा सिंह ने कहा, “मैंने शुरू से ही कहा था कि जिन्हें भी जांच के लिए बुलाया जाता है, उनके पीछे कोई न कोई आधार ज़रूर होना चाहिए। मुझे जांच के लिए बुलाया गया और मुझे गिरफ़्तार करके प्रताड़ित किया गया। इससे मेरा पूरा जीवन बर्बाद हो गया। मैं एक साधु का जीवन जी रही थी लेकिन मुझ पर आरोप लगाए गए और कोई भी हमारे साथ खड़ा नहीं हुआ। मैं ज़िंदा हूं क्योंकि मैं एक सन्यासी हूं। उन्होंने साज़िश करके भगवा को बदनाम किया। आज भगवा की जीत हुई है, हिंदुत्व की जीत हुई है और ईश्वर दोषियों को सज़ा देगा। हालांकि, भारत और भगवा को बदनाम करने वालों को आपने ग़लत साबित नहीं किया है।”
Live breaking news and updates 31 July 2025: मालेगांव ब्लास्ट मामले में NIA कोर्ट द्वारा सभी आरोपियों को बरी किए जाने पर शिवसेना सांसद नरेश म्हस्के ने कहा, “सच्चाई की जीत हुई है। यह केस पिछले 17 सालों से चल रहा था। कई सैन्य अधिकारियों ने दावा किया था कि उन्होंने ATS के दबाव में कुछ बयान दिए थे। लेकिन आज सब कुछ सबके सामने आ गया है। कांग्रेस सरकार ने हिंदू आतंकवाद के नाम पर लोगों में गलतफहमी फैलाने के लिए कार्रवाई की थी। आज यह साबित हो गया है कि उनकी कार्रवाई झूठी थी।”