LNJP Hospital Viral Video/Image Credit: @TanushreePande X Handle
LNJP Hospital Viral Video: नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार शाम लाल किले के पास एक भयानक धमाका हुआ। धमाका पार्किंग में खड़ी एक कार में हुआ। धमका इतना जोरदार था की कार के परखच्चे उड़ गए। विस्फोट लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास हुआ है। इस घटना के बाद कई लोग घायल हो गए जिन्हें तुरंत लोक नायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहीं अस्पताल के बाहर का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
LNJP Hospital Viral Video: वायरल हो रहे इस वीडियो में एक युवती दिखाई दे रही है जो की LNJP अस्पताल के बाहर खड़ी है। वीडियो में युवती कहती दिखाई दे रही है कि, मैं अभी एलएनजेपी अस्पताल के बाहर हूं। यहां परिवार मुझे बता रहे हैं कि उन्हें एम्बुलेंस भी उपलब्ध नहीं कराई जा रही है। डॉक्टर उनसे कह रहे हैं- “खुद से देखो कैसे लेके जाओगे शव।” युवती ने आगे बताया की अस्पताल के बाहर भारी हंगामा हो रहा है। युवती ने वीडियो में कहा कि, शर्म से डूब के मर जाएं जितने भी सरकार के लोग हैं। शर्म करो।
LIVE- Sharam se doob ke mar jaaeye jitne bhi sarkaar ke log hain. SHAME.
I’m outside LNJP hospital right now. Families here are telling me they’re not even being provided ambulances.
Doctors are telling them: “Khud se dekho kaise leke jaaoge bodies”Massive ruckus outside LNJP pic.twitter.com/v0szaWMYpY
— Tanushree Pandey (@TanushreePande) November 10, 2025
LNJP Hospital Viral Video: सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली में हुए ब्लास्ट का पाकिस्तान कनेक्शन निकलकर सामने आया है। डॉ. शाहीन नाम की महिला भी इस ब्लास्ट में शामिल है। डॉ शाहीन भारत में जैश के महिला विंग की हेड हैं। बताया जा रहा है कि, डॉ शाहीन पर भारत में महिलाओं को जैश संगठन में जोड़ने की जिम्मेदारी थी। वहीं यह जानकारी सामने आने के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने जांच तेज कर दी है।