तिरुवनंतपुरम, 13 दिसंबर (भाषा) स्थानीय निकाय चुनाव में कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूडीएफ को मिली उल्लेखनीय बढ़त से उत्साहित केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) के अध्यक्ष सनी जोसेफ ने शनिवार को कहा कि विपक्षी गठबंधन के शानदार प्रदर्शन से संकेत मिलता है कि जनता ने सत्तारूढ़ एलडीएफ को नकार दिया है।
प्रारंभिक रुझानों के मुताबिक, संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) के उम्मीदवार अधिकतर ग्राम पंचायतों, ब्लॉक पंचायतों, नगरपालिकाओं और निगमों में वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) के प्रत्याशियों से आगे हैं।
राज्य में स्थानीय निकाय चुनाव के लिए मतदान इस सप्ताह की शुरुआत में दो चरणों में हुआ था।
तिरुवनंतपुरम में संवाददाताओं से मुखातिब जोसेफ ने कहा कि केरल की जनता ने यूडीएफ को अपना समर्थन दिया है। उन्होंने कहा, ‘‘हमने एलडीएफ सरकार के जनविरोधी रवैये को उजागर किया और जनता ने इसे समझा। एलडीएफ के झूठे प्रचार को जनता ने खारिज कर दिया। यूडीएफ ऐतिहासिक जीत की ओर बढ़ रहा है।’’
जोसेफ ने कहा कि समन्वित प्रयास, उचित तैयारी, अच्छे उम्मीदवारों का चयन और कड़ी मेहनत के चलते कांग्रेस और यूडीएफ को चुनाव में जीत मिली।
तिरुवनंतपुरम नगर निगम में संभावनाओं के बारे में पूछे जाने पर जोसेफ ने कहा कि पार्टी इस मामले का अध्ययन कर रही है और बाद में टिप्पणी करेगी।
एलडीएफ के संयोजक टीपी रामकृष्णन ने कहा कि परिणामों का बारीकी से विश्लेषण किया जाएगा।
रामकृष्णन के अनुसार, सरकार ने जनता के कल्याण के लिए हर संभव प्रयास किया था।
उन्होंने कहा, “ऐसा जनादेश क्यों आया, इसका बारीकी से विश्लेषण किया जाएगा। लोगों की राय पर विचार किया जाएगा और उचित कदम उठाए जाएंगे।”
रामकृष्णन ने कहा कि नतीजों का विश्लेषण करने के बाद निर्णय लिए जाएंगे। उन्होंने कहा, “अगर किसी सुधारात्मक उपाय की जरूरत होगी, तो हम उन्हें लागू करेंगे और आगे बढ़ेंगे।”
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा कि नतीजों से पता चलता है कि जनता ने उन लोगों को नकराना शुरू कर दिया है, जो शबरिमला में भगवान अयप्पा के मंदिर से सोने की चोरी के लिए जिम्मेदार थे।
उन्होंने कहा, ‘‘यह रुझान विधानसभा चुनाव में भी जारी रहेगा। यह इस बात का संकेत है कि जनता एलडीएफ सरकार को गिराने के लिए तैयार है।’’
वेणुगोपाल ने कहा कि यूडीएफ ने मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) और एलडीएफ के गढ़ों में भी जीत दर्ज की है।
उन्होंने कहा, ‘‘मैं यूडीएफ के सभी कार्यकर्ताओं को उनकी कड़ी मेहनत के लिए बधाई देता हूं। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने एकजुट होकर काम किया।’’
मतदान के दिन मुख्यमंत्री पिनराई विजयन की ओर से कांग्रेस के खिलाफ की गई टिप्पणियों का जिक्र करते हुए वेणुगोपाल ने कहा कि मतदाताओं ने अपने फैसले से जवाब दे दिया है। उन्होंने कहा कि परिणाम केरल में यूडीएफ की मजबूत वापसी का संकेत देते हैं।
इस बीच, एलडीएफ की सहयोगी केरल कांग्रेस (एम) के नेता जोस के मणि ने कहा कि पार्टी चुनाव में उन सभी वार्ड में जीत हासिल नहीं कर सकी, जिनमें उसे उम्मीद थी।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद राजमोहन उन्नीथन ने कहा कि स्थानीय निकाय चुनाव के रुझान से संकेत मिलता है कि यूडीएफ 2026 के विधानसभा चुनाव में सत्ता में वापसी करेगा।
मुस्लिम लीग के प्रदेश अध्यक्ष पनक्कड़ सैयद सादिक अली शिहाब थंगल ने कहा कि परिणाम उम्मीदों से कहीं बेहतर रहे।
भाषा सुरभि पारुल
पारुल