IBC24 Mind Summit 2025: मानव तस्करी करने वालों की अब खैर नहीं! तस्करों को पकड़ने मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने बताई पूरी प्लानिंग

छत्तीसगढ़ की महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी रजवाड़े ने बताया कि विभाग मानव तस्करी के मामलों की लगातार मॉनिटरिंग कर रहा है। बच्चे सुरक्षित लाए जाते हैं और उन्हें स्वावलंबी बनाने के लिए प्रशिक्षण और विभिन्न योजनाओं के माध्यम से मदद प्रदान की जा रही है।

  •  
  • Publish Date - December 13, 2025 / 05:30 PM IST,
    Updated On - December 13, 2025 / 05:47 PM IST

IBC24 Mind Summit 2025/ Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • लक्ष्मी रजवाड़े ने कहा, विभाग लगातार मानव तस्करी के मामलों की मॉनिटरिंग कर रहा है।
  • बच्चियों को सुरक्षित वापस लाकर उन्हें स्वावलंबी बनाने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
  • विभाग की कई योजनाओं के माध्यम से बच्चों और परिवारों को रोजगार व सहायता प्रदान की जा रही है।

IBC24 Mind Summit 2025 रायपुर: छत्तीसगढ़ में साय सरकार ने आज अपने कार्यकाल के दो वर्ष पूरे कर लिए हैं। इन दो वर्षों में सरकार ने किन चुनौतियों का सामना किया, अपने चुनावी वादों को किस हद तक ज़मीन पर उतारा और शासन–प्रशासन के स्तर पर क्या ठोस बदलाव किए—इन्हीं अहम सवालों के जवाब तलाशने के लिए IBC24 ने ‘माइंड समिट 2025’ स्टूडियो एडिशन का आयोजन किया। IBC24 के खास इवेंट ‘माइंड समिट’ में राज्य की महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी रजवाड़े ने शिरकत की। इस दौरान IBC24 के मंच पर उनसे ह्यूमन ट्रैफिकिंग को लेकर सवाल किए गए।

तस्करों को पकड़ने की ये है पूरी प्लानिंग

IBC24 Mind Summit 2025 उनसे पूछा गया कि IBC24 के खास इवेंट ‘माइंड समिट’ में राज्य की महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी रजवाड़े ने शिरकत की। इस दौरान IBC24 के मंच पर उनसे ह्यूमन ट्रैफिकिंग को लेकर सवाल किए गए। उनसे पूछा गया कि मानव तस्करी की बात करें तो छोटी-छोटी बच्चियों को यहाँ से अन्य राज्यों में ले जाकर उनसे बाल मजदूरी करवाई जा रही है। इसको लेकर विभाग की तरफ से क्या कोई रूपरेखा बनाई गई है? कई जगह जब हम देखते हैं कि बहुत कुछ इंप्लीमेंट नहीं होता, माता-पिता घूमते रहते हैं और कई लोगों को बताते रहते हैं, बावजूद इसके यह समस्या बनी रहती है। क्या आपको लगता है कि यह किसी फेलर की वजह से हो रहा है?

IBC24 Mind Summit 2025 इसका जवाब देते हुए मंत्री लक्ष्मी रजवाड़े ने बताया कि पिछली स्थिति की तुलना में अब सुधार हुआ है। उन्होंने कहा कि “मैं यह बिल्कुल कहने में झिझक रही हूँ कि हमारे यहाँ की बच्चियाँ दूसरे राज्यों में जाती हैं और मजदूरी करने जाती हैं। उन्हें किसी प्रकार से बहला-फुसला कर ले जाया जाता है। यह थोड़ी सी दिक्कतें हैं, लेकिन ऐसा नहीं है कि विभाग इस दिशा में काम नहीं कर रहा है।

IBC24 Mind Summit 2025 उन्होंने आगे बताया कि विभाग लगातार मॉनिटरिंग कर रहा है और जहाँ भी ऐसे केस सामने आते हैं, तत्काल एक टीम गठित करके वहाँ से बच्चों को सुरक्षित वापस लाया जाता है। इसके साथ ही, केवल बच्चों को लाने तक ही सीमित नहीं रखा गया है। आवश्यकता पड़ने पर, यदि परिवार या बच्चे रोजगार की दिक्कत या रोज़मर्रा के खर्चों के कारण अन्य राज्यों में जाने को मजबूर हैं, तो उनके लिए भी उचित योजना बनाई जाती है। लक्ष्मी रजवाड़े ने कहा कि हम उन बच्चियों को लाकर उन्हें स्वावलंबी बनाने के लिए प्रशिक्षण दे रहे हैं। हमारे विभाग में कई ऐसी योजनाएँ हैं जिनसे हम उन्हें जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं।

इन्हें भी पढ़ें:-

छत्तीसगढ़ में मानव तस्करी रोकने के लिए सरकार की क्या रणनीति है?

महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी रजवाड़े के अनुसार, सरकार लगातार मॉनिटरिंग सिस्टम के जरिए मानव तस्करी के मामलों पर नजर रख रही है और जैसे ही कोई केस सामने आता है, तुरंत रेस्क्यू टीम गठित कर कार्रवाई की जाती है।

तस्करी से बचाई गई बच्चियों को आत्मनिर्भर कैसे बनाया जाएगा?

मंत्री लक्ष्मी रजवाड़े के मुताबिक, ऐसी बच्चियों को प्रशिक्षण देकर स्वावलंबी बनाने की योजना है और उन्हें महिला एवं बाल विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं से जोड़ा जा रहा है।