‘कार्तिगई दीपम’ मामले पर द्रमुक सदस्यों के हंगामे के कारण लोकसभा की बैठक आधे घंटे के लिए स्थगित
‘कार्तिगई दीपम’ मामले पर द्रमुक सदस्यों के हंगामे के कारण लोकसभा की बैठक आधे घंटे के लिए स्थगित
नयी दिल्ली, पांच दिसंबर (भाषा) तमिलनाडु में एक दरगाह के निकट स्थित मंदिर में ‘कार्तिगई दीपम’ से जुड़े मामले में द्रमुक के सांसदों के विरोध प्रदर्शन के कारण शुक्रवार को लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने के आधे घंटे बाद दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी गई।
लोकसभा की कार्यवाही 11 बजे जैसे ही शुरू हुई द्रविण मुन्नेत्र कषगम (द्रमुक) के सदस्य इस मुद्दे को उठाने लगे। उन्होंने इस मुद्दे पर सदन में कार्यस्थगन का नोटिस भी दिया है।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन में द्रमुक के नेता टीआर बालू और अन्य पार्टी सांसदों को प्रश्नकाल के बाद इस मुद्दे पर बोलने की अनुमति देने का आश्वासन देते हुए कार्यवाही चलने देने की अपील की।
बिरला ने कहा कि द्रमुक के सदस्य जो मुद्दा उठा रहे हैं वह अदालत में विचाराधीन है और उस बारे में अदालत का निर्णय है। उन्होंने कहा कि यह न राज्य सरकार का विषय है, न केंद्र सरकार का विषय है।
हालांकि, द्रमुक के सदस्य आसन के समीप आकर नारेबाजी करने लगे।
इस बीच अध्यक्ष ने प्रश्नकाल शुरू कराया और शोर-शराबे के बीच ही आधे घंटे तक कार्यवाही संचालित हुई।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा और स्वास्थ्य राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कुछ सदस्यों के पूरक प्रश्नों के उत्तर भी दिए।
अध्यक्ष ने हंगामा नहीं थमने पर 11.30 बजे कार्यवाही आधे घंटे के लिए स्थगित कर दी।
गौरतलब है कि तमिलनाडु सरकार ने दरगाह के पास स्थित मंदिर में ‘कार्तिगई दीपम’ जलाने की अनुमति देने के मद्रास उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ उच्चतम न्यायालय का रुख किया है।
भाषा
वैभव हक
हक

Facebook



