नयी दिल्ली, सात मई (भाषा) दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने मंगलवार को बताया कि राष्ट्रीय राजधानी की सात लोकसभा सीट पर 129 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र खारिज कर दिए गए।
कार्यालय द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, कुल 367 नामांकन प्राप्त हुए थे, जिसमें से जांच के बाद 238 नामांकन वैध पाए गए। कुल 265 उम्मीदवारों ने यह नामांकन दाखिल किये थे।
नाम वापस लेने की आखिरी तारीख नौ मई है।
नामांकन प्रक्रिया 29 अप्रैल को शुरू हुई थी और छह मई को समाप्त हो गयी।
मतदान 25 मई को होगा।
अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में इस बार डेढ़ करोड़ से ज्यादा पात्र मतदाता हैं, जो पिछले आम चुनाव के मुकाबले 8.85 लाख ज्यादा हैं।
इससे पहले दिन में मुख्य निर्वाचन अधिकारी पी. कृष्णमूर्ति ने बताया था कि इस बार 2.52 लाख मतदाता पहली बार मतदान करेंगे।
उन्होंने बताया कि 82 लाख से अधिक मतदाता पुरुष हैं जबकि 69 लाख से अधिक महिलाएं और 1,228 ट्रांसजेंडर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।
भाषा जितेंद्र संतोष
संतोष