लोकसभा: प्रियंका ने गडकरी से मांगा ‘अपॉइंटमेंट’, कुछ देर बाद हुई मुलाकात

लोकसभा: प्रियंका ने गडकरी से मांगा ‘अपॉइंटमेंट’, कुछ देर बाद हुई मुलाकात

  •  
  • Publish Date - December 18, 2025 / 03:45 PM IST,
    Updated On - December 18, 2025 / 03:45 PM IST

नयी दिल्ली, 18 दिसंबर (भाषा) कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने बृहस्पतिवार को लोकसभा में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से ‘अपॉइंटमेंट’ (मुलाकात के लिए समय) देने को कहा और कुछ देर बाद संसद भवन स्थित मंत्री के कार्यालय में कांग्रेस सांसद ने उनसे मुलाकात की तथा अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड से जुड़े मुद्दे उनके समक्ष रखे।

इससे पहले, कांग्रेस महासचिव ने सदन में प्रश्नकाल के दौरान चंडीगढ़-शिमला राजमार्ग से संबंधित पूरक प्रश्न पूछते हुए इस बात का उल्लेख किया कि वह गत जून महीने से अपने क्षेत्र के मुद्दों को लेकर गडकरी से मिलने का समय मांग रही हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘जून से मिलने का समय मांग रही हूं, कृपया समय दीजिए।’’

गडकरी ने कहा कि वह कभी भी उनसे मिल सकती हैं, क्योंकि उनका दरवाजा हमेशा खुला रहता है।

उन्होंने कहा, ‘‘आप प्रश्नकाल के बाद आ जाइए। आप कभी भी आ जाइए, दरवाजा हमेशा खुला रहता है। अपॉइंटमेंट की जरूरत नहीं है।’’

इसके बाद प्रियंका गांधी ने गडकरी से उनके संसद भवन स्थित कार्यालय में मुलाकात की।

भाषा हक हक वैभव

वैभव