लोकायुक्त ने सिद्धरमैया के खिलाफ एमयूडीए मामले में रिपोर्ट दाखिल की

लोकायुक्त ने सिद्धरमैया के खिलाफ एमयूडीए मामले में रिपोर्ट दाखिल की

लोकायुक्त ने सिद्धरमैया के खिलाफ एमयूडीए मामले में रिपोर्ट दाखिल की
Modified Date: November 15, 2025 / 08:11 pm IST
Published Date: November 15, 2025 8:11 pm IST

बेंगलुरु, 15 नवंबर (भाषा) कर्नाटक लोकायुक्त ने मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के परिवार को एमयूडीए भूमि आवंटन में कथित अनियमितताओं की जांच के संबंध में शनिवार को निचली अदालत में वस्तु स्थिति रिपोर्ट दाखिल की।

सिटी सिविल एवं सत्र न्यायालय ने शनिवार को सामाजिक कार्यकर्ता स्नेहमयी कृष्णा द्वारा मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के खिलाफ आरोपों के संबंध में दायर निजी शिकायत पर सुनवाई की।

शिकायत में मुख्यमंत्री और अन्य पर मैसूरु शहरी विकास प्राधिकरण (एमयूडीए) की भूमि को मुख्यमंत्री के परिवार के सदस्यों को आवंटित करने में कथित अनियमितताओं का आरोप लगाया गया है।

 ⁠

जब मामले की सुनवाई शुरू हुई, तो शिकायतकर्ता उपस्थित हुए। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से विशेष लोक अभियोजक (एसपीपी) और लोकायुक्त की ओर से भी विशेष लोक अभियोजक (एसपीपी) उपस्थित थे।

संक्षिप्त सुनवाई के दौरान लोकायुक्त के विशेष लोक अभियोजक ने एमयूडीए से संबंधित आरोपों की जांच पर वस्तु स्थिति रिपोर्ट प्रस्तुत की।

रिपोर्ट की एक प्रति शिकायतकर्ता को सौंप दी गई। अभियोजक ने अदालत को बताया कि जांच अभी प्रगति पर है तथा अधिक विस्तृत एवं अद्यतन रिपोर्ट दाखिल करने के लिए अतिरिक्त समय मांगा।

अदालत ने अगली सुनवाई के लिए कार्यवाही चार दिसंबर तक स्थगित कर दी।

भाषा आशीष शफीक

शफीक


लेखक के बारे में