राजस्थान : मदन राठौड़ का भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चुना जाना लगभग तय
राजस्थान : मदन राठौड़ का भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चुना जाना लगभग तय
जयपुर, 21 फरवरी (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राजस्थान इकाई के अध्यक्ष पद पर मदन राठौड़ का बने रहना लगभग तय माना जा रहा है क्योंकि उनके अलावा किसी अन्य ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया है। हालांकि इसकी औपचारिक घोषणा शनिवार को की जाएगी।
राठौड़ ने शुक्रवार को यहां पार्टी कार्यालय में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा और अन्य नेताओं के साथ नामांकन पत्र दाखिल किया।
पार्टी के चुनाव अधिकारी और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने संवाददाताओं को बताया कि नामांकन पत्रों के कुल पांच सेट प्राप्त हुए हैं और सभी में मदन राठौड़ का नाम है।
रूपाणी ने कहा, ‘पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, पूर्व प्रदेश अध्यक्षों, जिला अध्यक्षों और प्रदेश पदाधिकारियों ने पांच नामांकन सेट पेश किए हैं और इन सभी ने मदन राठौड़ के नाम का प्रस्ताव रखा है।’
नामांकन दाखिल करने का समय अपराह्न 2.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक था और शाम 4.30 बजे से शाम पांच बजे तक जांच की गई।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय नेताओं से चर्चा के बाद शनिवार पूर्वाह्न 11 बजे निर्वाचन की घोषणा की जाएगी।
पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि मदन राठौड़ निर्विरोध प्रदेश अध्यक्ष चुने जाएंगे क्योंकि आज किसी अन्य उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल नहीं किया।
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही है जो पार्टी के भीतर लोकतांत्रिक व्यवस्था का पालन करती है। राज्यसभा सदस्य मदन राठौड़ को पिछले साल जुलाई में प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया था।
भाषा
पृथ्वी, रवि कांत
रवि कांत

Facebook



