माधवबाग.. गंभीर बीमारियों का सफल इलाज.. बिना ऑपरेशन

Madhavbaug.. Successful treatment of serious diseases.. without any operation

  •  
  • Publish Date - December 2, 2021 / 11:28 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:30 PM IST

नागपुर, महाराष्ट्र।  नागपुर के कोंधाली में प्रकृति के बीच माधवबाग आवासीय हॉस्पिटल (मल्टीडिसप्लिनरी कार्डियाक केयर क्लिनिक्स एण्ड हॉस्पिटल) में डायबिटीज, ब्लडप्रेशर, हार्ट डिसीज, ब्लॉकेज जैसी गंभीर बीमारियों का बिना ऑपरेशन सफल इलाज किया जा रहा है।

पढ़ें- Train Cancelled: दुर्ग-छपरा ट्रेन 3 महीनों तक इतने दिन रहेगी रद्द, चेक करें पूरा टाइम टेबल

माधवबाग में मॉर्डन डायग्नोस्टिक टेस्ट एण्ड रिसर्च बेस्ड एडवांस आयुर्वेदिक पंचकर्म ट्रीटमेंट जैसी सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं।

पढ़ें- मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग अनिवार्य, बाहर से आने वालों को 7 दिनों तक रहना होगा क्वारंटीन, नई गाइडलाइन जारी 

संचालकों का दावा है कि चिकित्सकों के दिशा निर्देशन और उपचार विधि से अपने आहार-विहार और जीवन शैली में बदलाव कर मरीज हृदय रोग, मधुमेह, उच्च रक्तदाब जैसी बीमारियों को बिना सर्जरी के दूर करने में सफलता पाई है।

पढ़ें- भाजपा ने भिलाई नगर निगम के सभी 70 वार्डों के लिए प्रत्याशियों का किया ऐलान.. सूची जारी

ऐसे मरीज माधवबाग आकर यहां के इलाज से बीमारियों को दूर कर सकते हैं। इस नंबर 073148 50303 पर मिस्डकॉल कर यहां के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।