मऊगंज (मप्र), चार अप्रैल (भाषा) मध्यप्रदेश के मऊगंज जिले में एक व्यक्ति और उसके दो नाबालिग बच्चों के शव उनके घर में लटके मिले। पुलिस को संदेह है कि यह आत्महत्या का मामला हो सकता है।
पुलिस ने बताया कि घटना सुबह करीब 11 बजे गदरा गांव में सामने आई।
पुलिस अधीक्षक दिलीप सोनी ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘स्थानीय निवासियों ने पुलिस को पीड़ितों के बंद घर से दुर्गंध आने की सूचना दी, जिसके बाद जांचकर्ताओं की एक टीम जिला मुख्यालय से करीब 10 किलोमीटर दूर उनके गांव पहुंची।’’
उन्होंने बताया कि घर अंदर से बंद था, इसलिए पुलिस पीछे के रास्ते से घर में दाखिल हुई।
सोनी ने बताया कि पीड़ितों की पहचान औसेरी साकेत (55), उनके आठ वर्षीय बेटे अमन और 11 वर्षीय बेटी मीनाक्षी के रूप में हुई है।
एसपी ने बताया कि फोरेंसिक विशेषज्ञों की एक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है।
उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
रीवा जोन के पुलिस महानिरीक्षक गौरव राजपूत ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला लगता है। हमें पता चला है कि मृतक का कुछ पारिवारिक विवाद था।’’
उन्होंने बताया कि अब तक की जांच के अनुसार, साकेत की दो पत्नियां थीं, जिसके कारण परिवार में झगड़े और बहस होती थी। इस कारण वह अवसाद से ग्रस्त थे।
ग्रामीणों ने बताया कि साकेत की उस पत्नी की कुछ महीने पहले मृत्यु हो गई थी, जिसके साथ वह रहते थे।
भाषा सं दिमो शफीक
शफीक