इटारसी (मध्यप्रदेश), 23 दिसंबर (भाषा) मध्यप्रदेश के इटारसी स्थित आयुध निर्माणी को ई-मेल भेजकर मंगलवार दोपहर 12 बजे तक बम से उड़ाने की धमकी दी गई लेकिन पुलिस को देर शाम तक परिसर की जांच में कुछ भी संवेदनशील नहीं मिला। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मध्य भारत की रक्षा उत्पादन इकाइयों में प्रमुख स्थान रखने वाले इस आयुध निर्माणी के आधिकारिक पते पर सोमवार रात एक ई-मेल भेजकर यह धमकी दी गई थी।
पथरोटा थाना प्रभारी संदीप पंवार ने ‘पीटीआई-भाषा’ से बातचीत में कहा कि आयुध निर्माणी के प्रबंधन ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उसे ई-मेल पर एक धमकी भरा संदेश मिला है, जिसमें मंगलवार दोपहर 12 बजे बम विस्फोट किए जाने का उल्लेख किया गया है।
उन्होंने कहा कि इसके बाद पुलिस विभाग के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और छिंदवाड़ा तथा भोपाल से आई बम निरोधक और श्वान दस्ते की टीम सुबह से ही पूरे परिसर में जांच कर रही है।
उन्होंने कहा, ‘‘मंगलवार शाम 5 बजे तक कुछ भी संवेदनशील नहीं मिला है।’’
नर्मदापुरम जिले के पुलिस अधीक्षक सांई कृष्ण एस थोटा ने बताया कि यह बहुत गंभीर मामला है और इसलिए पूरी सतर्कता बरती जा रही है।
उन्होंने कहा कि साइबर सेल की मदद से ई-मेल पता की जानकारी जुटाई जा रही है और इस सिलसिले में पथरोटा थाने में एक मामला भी दर्ज किया गया है।
उन्होंने बताया कि ई-मेल में आयुध निर्माणी को बम से उड़ाने की धमकी के साथ ही कुछ अन्य आपत्तिजनक चीजें लिखी हैं।
भाषा
सं, ब्रजेन्द्र रवि कांत