कटनी (मप्र), 20 जुलाई (भाषा) मध्यप्रदेश के कटनी जिले में ग्रामीणों ने अतिक्रमण हटाने गए वनकर्मियों पर कथित तौर पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया जिससे दो ‘डिप्टी रेंजर’ और तीन वनरक्षक घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
वन विभाग के रेंजर अजय मिश्रा ने बताया कि जिले में ढीमरखेड़ा क्षेत्र के बिहरिया ग्राम में वनभूमि पर अतिक्रमणकारी हल एवं बैल लेकर खेत की जुताई करने पहुंचे थे।
उन्होंने कहा कि इस संबंध में शिकायत मिलने के बाद ‘डिप्टी रेंजर’ आर के मिश्रा के नेतृत्व में पहुंची वन विभाग की टीम पर अतिक्रमणकारियों ने हमला कर दिया और उनके साथ मारपीट की।
अजय मिश्रा ने कहा कि इस हमले में पांच वनकर्मी घायल हो गए।
वनकर्मियों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी मोहम्मद शाहिद खान ने बताया कि वन विभाग की शिकायत पर बिहरिया गांव के पांच लोगों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।
उन्होंने कहा, ‘‘घटना की जांच की जा रही है।’’
भाषा सं ब्रजेन्द्र सिम्मी
सिम्मी
सिम्मी