महाराष्ट्र: रायगढ़ में कोविड-19 की वजह से अनाथ हुए 18 बच्चों को पांच लाख रुपये का एफडी मिला |

महाराष्ट्र: रायगढ़ में कोविड-19 की वजह से अनाथ हुए 18 बच्चों को पांच लाख रुपये का एफडी मिला

महाराष्ट्र: रायगढ़ में कोविड-19 की वजह से अनाथ हुए 18 बच्चों को पांच लाख रुपये का एफडी मिला

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:52 PM IST, Published Date : November 2, 2021/2:59 pm IST

अलीबाग, दो नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में कोविड-19 से अपने माता-पिता को खोनेवाले कम से कम 18 बच्चों को पांच-पांच लाख रुपये की सावधि जमा (एफडी) का प्रमाण पत्र मिला। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि जिला गार्जियन (अभिभावक) मंत्री अदिति तटकरे ने सोमवार को पाली में आयोजित एक समारोह में ऐसे बच्चों के परिजनों को सर्टिफिकेट (प्रमाणपत्र) वितरित किए।

अधिकारी ने बताया कि प्रभावित बच्चों को व्यस्क होने पर सरकारी नौकरियों में एक प्रतिशत आरक्षण मिलेगा। वहीं, रिश्तेदारों को बच्चों की देखभाल के लिए राज्य सरकार से प्रति महीना 1,000 रुपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी।

भाषा स्नेहा अनूप

अनूप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)