महाराष्ट्र: रायगढ़ में केंद्रीय कारागार में 68 कैदी कोरोना संक्रमित

महाराष्ट्र: रायगढ़ में केंद्रीय कारागार में 68 कैदी कोरोना संक्रमित

  •  
  • Publish Date - July 13, 2021 / 11:35 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:56 PM IST

अलीबाग, 13 जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के केंद्रीय कारगार में कम से कम 68 कैदियों और एक कर्मचारी के जांच में कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

जेल अधीक्षक ने मंगलवार को बताया कि कैदियों और कर्मचारियों की सोमवार को जांच कराई गई थी, जिसमें 68 कैदियों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।

अधिकारी ने कहा कि संक्रमितों में जेल का एक कर्मचारी भी शामिल है और सभी को नेहुली गांव में कोविड-19 केंद्र में स्थानांतरित कर दिया गया है, जो कि अलीबाग शहर में लगभग चार किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इस बीच, जिला प्रशासन ने अलीबाग तालुका में 36 गांवों में कोविड-19 हॉटस्पॉट की पहचान की है।

भाषा यश दिलीप

दिलीप