अमित शाह ने गुवाहाटी पुलिस आयुक्त कार्यालय के नये भवन और शहर निगरानी प्रणाली का उद्घाटन किया

अमित शाह ने गुवाहाटी पुलिस आयुक्त कार्यालय के नये भवन और शहर निगरानी प्रणाली का उद्घाटन किया

  •  
  • Publish Date - December 29, 2025 / 06:13 PM IST,
    Updated On - December 29, 2025 / 06:13 PM IST

गुवाहाटी, 29 दिसंबर (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को गुवाहाटी पुलिस आयुक्त कार्यालय के 111 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित नये भवन और शहर के लिए 2,000 सीसीटीवी कैमरों वाली निगरानी प्रणाली का उद्घाटन किया।

शाह ने नवनिर्मित पुलिस आयुक्त कार्यालय में राज्य के आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) द्वारा आपराधिक कानूनों पर लगायी गयी एक प्रदर्शनी का भी उद्घाटन किया।

यहां एक सरकारी समारोह में, केंद्रीय गृह मंत्री ने इन दो परियोजनाओं का अनावरण किया जिनपर कुल 292 करोड़ रुपये का खर्च आया है।

गुवाहाटी पुलिस आयुक्त का 10 मंजिला कार्यालय भवन 111 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है और यह खानपारा क्षेत्र में स्थित है।

इस भवन में गुवाहाटी पुलिस की सभी शाखाएं होंगी तथा इसमें 400 अधिकारियों के बैठने की क्षमता के अलावा एक पुलिस पुस्तकालय और एक अभिलेखागार भी होगा।

समारोह के दौरान, शाह ने नए पुलिस आयुक्त भवन के अंदर ‘इंटेलिजेंस सिटी सर्विलांस सिस्टम’ (आईसीएसएस) का भी उद्घाटन किया।

आईसीएसएस को तैयार करने में 181 करोड़ रुपये का खर्च आया है। इस सिस्टम के अंतर्गत उन्नत कमान और डेटा सुविधा – एकीकृत कमांड और नियंत्रण केंद्र (आईसीसीसी) – की स्थापना की गई है।

इस यूनिट में 2,000 सीसीटीवी कैमरे और 60 नागरिक सुरक्षा एवं ‘अलर्ट सिस्टम’ लगे हैं, जिससे पूर्वोत्तर के इस सबसे बड़े शहर की समग्र सुरक्षा व्यवस्था में काफी सुधार हुआ है।

असम पुलिस की सीआईडी ​​ने जनता में नए कानूनों के प्रति जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से ‘नवीन न्याय संहिता पर प्रदर्शनी’ का आयोजन किया है।

इस प्रदर्शनी में नए अधिनियमित कानूनों की प्रमुख विशेषताओं, उद्देश्यों और कार्यान्वयन को भी प्रदर्शित किया जाएगा।

असम के इस शहर को एक जनवरी, 2015 को अपना पहला पुलिस आयुक्त मिला। इससे पहले, शहर की सुरक्षा की जिम्मेदारी एक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पास थी।

तब से गुवाहाटी पुलिस आयुक्त का कार्यालय विभिन्न स्थलों से अस्थायी रूप से संचालित हो रहा है। स्थायी भवन मिलने से पहले इसने कई बार अपना पता बदला है और अब तक तीन अलग-अलग सरकारी कार्यालयों का उपयोग किया है। आज इसके लिए स्थायी भवन का उद्घाटन शाह ने किया।

नवनिर्मित पर्यावरण-अनुकूल भवन में शत-प्रतिशत वर्षा जल संचयन की सुविधा के साथ-साथ जल शोधन और मलजल शोधन संयंत्र और 42.3 किलोवाट बिजली उत्पन्न करने के लिए सौर पैनल भी लगे हैं।

असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने पांच जनवरी, 2023 को नए पुलिस आयुक्त कार्यालय के निर्माण की आधारशिला रखी थी। इसे 24 महीनों में 95 करोड़ रुपये की लागत से पूरा किया जाना था, जो अब बढ़कर 111 करोड़ रुपये हो गया है।

भाषा

भाषा राजकुमार संतोष

संतोष