महाराष्ट्र : जालना जिले में काला जादू करने के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार

महाराष्ट्र : जालना जिले में काला जादू करने के आरोप में तीन लोग गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - December 8, 2021 / 09:15 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:26 PM IST

जालना (महाराष्ट्र), आठ दिसंबर (भाषा) जिले में गड़ा हुआ धन पाने के प्रयास में कथित रूप से काला जादू करने के आरोप में तीन लोगों को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया।

एक अधिकारी ने बताया कि जिले के बदनापुर इलाके में हुई इस घटना के सिलसिले में पुलिस और तीन आरोपियों की तलाश में है।

उन्होंने कहा कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने मंगलवार की रात एक पुराने जर्जर मकान से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया, जबकि तीन फरार होने में कामयाब रहे।

अधिकारी ने बताया कि आरोपियों को जिस मकान से गिरफ्तार किया गया पुलिस ने वहां से खुदाई के औजार और तंत्र-मंत्र में इस्तेमाल होने वाली चीजें बरामद की हैं।

उन्होंने कहा कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान भिवंडी निवासी बाबा विजय फूलचंद साहणे (46), पालघर निवासी धरमदास गोपालदास (45) और बदनापुर निवासी उत्तम विठ्ठल दभाड़े (29) के रूप में हुई है।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस बदनापुर निवासियों जावेद खान महबूब खान, साजिद खान महबूब खान और फिरोज पठान की तलाश है।

उन्होंपे बताया कि पुलिस ने संबंधित कानून के तहत सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

भाषा अर्पणा नरेश

नरेश