Uttarkashi Cloudburst: उत्तरकाशी में बादल फटने से बड़ा हादसा, 20 सेकंड में तबाह हो गया गांव, वीडियो देखकर दहल जाएगा आपका दिल
Uttarkashi Cloudburst: उत्तरकाशी में बादल फटने से बड़ा हादसा, 20 सेकंड में तबाह हो गया गांव, वीडियो देखकर दहल जाएगा आपका दिल
Uttarkashi Cloudburst | Photo Credit: X Screengrab
- बादल फटने से 4 लोगों की मौत
- 50 से अधिक लोग लापता
- SDRF, NDRF और आर्मी राहत कार्यों में लगी हुई हैं
नई दिल्ली: Uttarkashi Cloudburst उत्तराखंड के उत्तरकाशी में कुदरत का कहर देखने को मिला है। यहां बादल फटने से बड़ा हादसा हो गया। गंगोत्री धाम और मुखवा के पास स्थित धराली गांव में मंगलवार को बादल फटने से नाला उफान पर आ गया। जिससे तबाही मच गई। बाढ़ और मलबे की चपेट कई घर आ गए हैं। अब इस हादसे का वीडियो सामने आया है।
Read More: सोने की रिकॉर्ड रफ्तार, 100397 रुपये पर पहुंचा भाव, चांदी ने भी नहीं छोड़ी रफ्तार
Uttarkashi Cloudburst मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा मंगलवार दोपहर 1.45 बजे की है। उत्तरकाशी के डीएम प्रशांत आर्य ने जानकारी दी है कि इस हादसे में अब तक 4 लोगों की मौत हो गई है और 50 से ज्यादा लोग अभी भी लापता है। बताया जा रहा है कि बादल फटने से खीरगाड़ का जलस्तर बढ़ने से कस्बा धराली खीरगाड़ में भारी मलबा भी तेजी से बहता चला आया। इससे कस्बे के कई घरों को नुकसान पहुंचा है।
उत्तरकाशी- धराली गांव के ऊपर बादल फटा।
बादल फटने से पूरा धराली मार्केट और धारली गांव चपेट में आया।
60 लोगों के लापता होने की सूचना।। pic.twitter.com/tdGJfv19pR— Ajit Singh Rathi (@AjitSinghRathi) August 5, 2025
घटना की सूचना मिलते ही टीम SDRF, NDRF के साथ आर्मी भी मौके पर पहुंच गई है। वहीं पुलिस प्रशासन ने सोशल मीडिया एक्स पर इस घटना की जानकारी दी है। जिसमें उन्होंने कहा कि ‘हर्षिल क्षेत्र में खीर गाड़ का जलस्तर बढने से धराली में नुकसान होने की सूचना पर पुलिस, SDRF और आर्मी आदि आपदा दल मौके पर राहत एवं बचाव कार्य में जुटे हैंय उक्त घटना को देखते हुए सभी नदी से उचित दूरी बनाएं। स्वयं, बच्चों व मवेशियों को नदी से उचित दूरी पर ले जाएं।’
🛑
उत्तरकाशी, हर्षिल क्षेत्र में खीर गाड़ का जलस्तर बढने से धराली में नुकसान होने की सूचना पर पुलिस, SDRF, आर्मी आदि आपदा दल मौके पर राहत एवं बचाव कार्य में जुटे हैं।
उक्त घटना को देखते हुए सभी नदी से उचित दूरी बनायें। स्वयं, बच्चों व मवेशियों को नदी से उचित दूरी पर ले जायें। pic.twitter.com/tAICzWQUzc
— Uttarkashi Police Uttarakhand (@UttarkashiPol) August 5, 2025
आपको बता दें कि बादल फटने के बाद नाले में पानी के उफान से पूरे इलाके में दहशत फैल गई, अब इलाके में राहत और बचाव का काम शुरू हो चुका है। वहीं मुख्यमंत्री धामी ने भी घटना को लेकर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि कहा, ‘धराली (उत्तरकाशी) क्षेत्र में बादल फटने से हुए भारी नुकसान का समाचार अत्यंत दुःखद एवं पीड़ादायक है। राहत एवं बचाव कार्यों के लिए SDRF, NDRF, जिला प्रशासन तथा अन्य संबंधित टीमें युद्ध स्तर पर जुटी हुई हैं।’
धराली (उत्तरकाशी) क्षेत्र में बादल फटने से हुए भारी नुकसान का समाचार अत्यंत दुःखद एवं पीड़ादायक है। राहत एवं बचाव कार्यों के लिए SDRF, NDRF, जिला प्रशासन तथा अन्य संबंधित टीमें युद्ध स्तर पर जुटी हुई हैं।
इस सम्बन्ध में लगातार वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क में हूँ और स्थिति की गहन…
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) August 5, 2025

Facebook



