नई दिल्लीः सर्दी के सितम के बीच राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा अब दिल्ली पहुंच गई है। राहुल गांधी के दिल्ली पहुंचने पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। यहां लोगों ने उत्साह के साथ उनका स्वागत किया। इस बीच खास बात यह रही है दिल्ली में हो रही इतनी सर्दी के बावजूद राहुल गांधी बदन पर सिर्फ एक टीशर्ट पहने हुए दिखे। वहीं सोशल मीडिया पर भी राहुल गांधी की टी शर्ट को लेकर ट्रेंड कर रहा है। ट्विटर पर कई यूजर्स इससे संबंधित सवाल कर रहे हैं। वहीं कई यूजर्स इसका जवाब भी दे रहे हैं।
Read More : बेरोजगार युवाओं को नए साल का बड़ा तोहफा, प्रतिमाह मिलेंगे 3000 रुपये, जानिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन
राहुल गांधी को ठंड क्यों नहीं लगती? इस सवाल के जवाब में इंटरनेट यूजर्स मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने पूछा कि राहुल आप ही बता दें कि आपकी एनर्जी और फिटनेस का सीक्रेट क्या है? लक्ष्मण नाम के एक शख्स ने कमेंट किया, ‘राहुल की प्रतिरोधक क्षमता इतनी अधिक है कि वह उत्तरी भारत की कड़ाके की ठंड में सिर्फ टी-शर्ट पहनकर चल रहे हैं। ईश्वर उन्हें आने वाले दिनों में भारत का नेतृत्व करने के लिए अच्छा स्वास्थ्य दें।’
What is the secret of @RahulGandhi 's energy, his fitness level? His resistance power is so high that he is walking in chilling cold in Northern India wearing a just T shirt. God bless him for Good health to lead India in the coming days.
— Lakshman Karkal (@Iamlsk) December 26, 2022
एक अन्य यूजर ने लिखा कि राहुल गांधी को पीएम बनाओ क्योंकि वह ठंड में भी टी-शर्ट पहनकर घूमते हैं। वहीं, एक महिला यूजर ने तंज कसते हुए कमेंट किया कि सच में पैसा में बहुत गर्मी होती है। रॉबर्ट डाउनी नाम के ट्विटर हैंडल से कमेंट किया गया कि ‘दिल्ली में आज सुबह का तापमान 9 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था। फिर भी राहुल टी-शर्ट ही पहने हुए हैं, आखिर इतनी एनर्जी कहां से लाते हो भाई।’
#RahulGandhi ko PM banao kiyu ki woh Thandi mein T shirt pahankar Ghumte hai. 🤡🤡
— Kish@10 (@Kishs_10) December 26, 2022
In morning temperature of Delhi was 9 degree Celsius.
Only in T shirt ? Itni energy kahan se laate ho bhai . @RahulGandhi
— Robert Downey 🗨️ (@NoTime2Study) December 26, 2022