सरकारी नौकरियों के लिए भर्ती प्रक्रिया को तीव्र एवं अधिक पारदर्शी बनाएं:गुजरात प्रशासनिक सुधार आयोग

सरकारी नौकरियों के लिए भर्ती प्रक्रिया को तीव्र एवं अधिक पारदर्शी बनाएं:गुजरात प्रशासनिक सुधार आयोग

  •  
  • Publish Date - December 3, 2025 / 10:26 PM IST,
    Updated On - December 3, 2025 / 10:26 PM IST

गांधीनगर, तीन दिसंबर (भाषा) गुजरात प्रशासनिक सुधार आयोग (जीएआरसी) ने सरकारी नौकरियों की भर्ती प्रक्रिया को तीव्र, अधिक पारदर्शी, प्रौद्योगिकी-संचालित और युवा केंद्रित बनाने के लिए नौ सिफारिशें की हैं।

सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी हसमुख अधिया की अध्यक्षता वाले इस आयोग ने बुधवार को राज्य सरकार को सौंपी अपनी छठी रिपोर्ट में ये सिफारिशें की हैं।

आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि जीएआरसी के अध्यक्ष और गुजरात सरकार के प्रधान सलाहकार अधिया ने गांधीनगर में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को रिपोर्ट सौंपी।

आयोग ने अब तक विभिन्न प्रशासनिक पहलुओं पर राज्य सरकार को पांच रिपोर्ट सौंपी हैं और यह छठी रिपोर्ट है।

विज्ञप्ति के अनुसार, नवीनतम रिपोर्ट में सरकारी नौकरियों की भर्ती प्रक्रिया को तीव्र, अधिक पारदर्शी, प्रौद्योगिकी-संचालित और युवा केंद्रित बनाने के लिए नौ सिफारिशें की गई हैं।

इसमें कहा गया है कि ये सिफारिशें गुजरात के युवाओं के लिए रोजगार के बेहतर अवसर प्रदान करने की सरकार की प्रतिबद्धता को मजबूत करेंगी।

भाषा शफीक राजकुमार

राजकुमार