Mallikarjun Kharge Birthday News/Image Source: File
नई दिल्ली: Mallikarjun Kharge Birthday News: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। मल्लिकार्जुन खरगे सोमवार को 83 साल के हो गए और इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी तथा कई अन्य नेताओं ने उन्हें बधाई दी। राहुल गांधी ने कहा कि खरगे का नेतृत्व, प्रतिबद्धता और समर्पण ‘‘हम सभी को प्रेरित करता है।’’
Mallikarjun Kharge Birthday News: प्रधानमंत्री मोदी ने खरगे को उनके जन्मदिन पर बधाई दी और उनकी दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन की कामना की। मोदी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे जी को उनके जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं। उनके दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं।’’
Mallikarjun Kharge Birthday News: राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘कांग्रेस अध्यक्ष खरगे जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। आपका नेतृत्व, प्रतिबद्धता और समर्पण हम सभी को प्रेरित करता है।’’ लोकसभा में विपक्ष के नेता ने खरगे के स्वस्थ रहने की कामना की। कांग्रेस के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल ने खरगे को बधाई दी और उनके नेतृत्व की सराहना की। संसद स्थित खरगे के कक्ष में केक काटकर उनका जन्मदिन मनाया गया।
Mallikarjun Kharge Birthday News: इस मौके पर राहुल गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा और पार्टी के कई सांसद मौजूद थे। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने भी खरगे को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने ‘‘विभाजनकारी और हमारी एकता को कमज़ोर करने वाली ताकतों’’ के खिलाफ मजबूती से खड़े होकर भारतीय समुदाय को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने भी खरगे को शुभकामनाएं दीं। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) के प्रमुख शरद पवार ने खरगे को बधाई दी और उनके नेतृत्व की सराहना की।