मुंहबोले मामा ने 6 साल की भांजी को बनाया हवस का शिकार, घर पर अकेली पाकर किया दुष्कर्म, अब कोर्ट ने सुनाई ये सजा

मुंहबोले मामा ने 6 साल की भांजी को बनाया हवस का शिकार, Mama made 6 year old niece a victim of lust

  •  
  • Publish Date - October 13, 2022 / 03:07 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:47 PM IST

Hindu girl who was a victim of forced conversion, the court also committed excesses ... then took this decision after the video went viral

नोएडा : गौतमबुद्ध नगर जनपद की एक अदालत ने छह साल की बच्ची से दुष्कर्म करने के जुर्म में एक व्यक्ति को 20 साल कारावास की सजा सुनाई है और उस पर 50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। यह व्यक्ति पीड़िता का मुंहबोला मामा है। अपर सत्र/विशेष न्यायाधीश (पोक्सो द्वितीय) चंद्र मोहन श्रीवास्तव ने मुजरिम विवेक को यह सजा सुनायी। अदालत ने कहा कि जुर्माना नहीं भरने पर उसे एक वर्ष का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा।

Read More :  करवा चौथ के मौके पर अपने सजना के लिए तैयार हुई अंजलि अरोड़ा और उर्फी जावेद, साड़ी में ढाया कहर 

गौतम बुद्ध नगर जनपद के अभियोजन अधिकारी जेपी भाटी ने बताया कि 12 नवंबर 2019 को पीड़िता के पिता ने दनकौर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था कि पड़ोसी युवक विवेक ने उनकी छह साल की बच्ची को अकेला पाकर उसके साथ दुष्कर्म किया जिसके बाद पुलिस ने विवेक को गिरफ्तार किया था।

Read More : अवैध रूप से धार्मिक संस्थाओं को पैसे भेजता था बिशप पीसी सिंह, खाते में मिले इतने करोड़ रुपये, EOW की जांच में हुआ बड़ा खुलासा

भाटी के अनुसार अदालत में सुवाई के दौरान कुल 11 गवाह पेश किये गये और अदालत ने विवेक को दोषी मानते हुए उसे 20 साल की सजा सुनाई है। इस मामले में सरकारी वकील ने अदालत को बताया कि दोषी ने पीड़िता के साथ अत्यंत घृणित एवमं जघन्य प्रकृति का सामाजिक अपराध किया। बच्ची आरोपी को मामा कहती थी।