ममता बनर्जी सरकार महिलाओं के खिलाफ अत्याचार रोकने में विफल : भाजपा नेता अमित मालवीय

ममता बनर्जी सरकार महिलाओं के खिलाफ अत्याचार रोकने में विफल : भाजपा नेता अमित मालवीय

  •  
  • Publish Date - February 15, 2025 / 07:18 PM IST,
    Updated On - February 15, 2025 / 07:18 PM IST

कोलकाता, 15 फरवरी (भाषा) भारतीय जनता पार्टी के नेता अमित मालवीय ने शनिवार को पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी नीत सरकार पर महिलाओं के खिलाफ हमलों और अत्याचारों को रोकने में विफल रहने का आरोप लगाया।

उन्होंने संदेशखालि और आरजी कर अस्पताल की घटनाओं का उदाहरण दिया।

पत्रकारों ने जब उनसे राज्य सरकार द्वारा 2025-26 के बजट में महिलाओं के लिए अपनी प्रमुख ‘लक्ष्मीर भंडार’ वित्तीय सहायता योजना के तहत मासिक राशि में वृद्धि नहीं करने के बारे में पूछा तो भाजपा आईटी सेल प्रमुख ने सीधा जवाब नहीं दिया।

उन्होंने अपना हमला तृणमूल सरकार के इस दावे के बीच विरोधाभास पर केंद्रित किया कि वह ऐसी परियोजनाओं के माध्यम से महिलाओं के हितों का समर्थन करती है, जबकि वह राज्य में महिलाओं के खिलाफ अत्याचार करने वालों को सहायता और बढ़ावा देती है।

पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्धमान जिले के आसनसोल में मालवीय ने कहा, ‘जबकि मुख्यमंत्री महिलाओं के लिए अपनी सरकार की मासिक सहायता के बारे में सार्वजनिक रूप से शेखी बघारती हैं और उनके कल्याण के लिए चिंतित होने का दावा करती हैं, लेकिन जब संदेशखालि में यौन शोषण जैसी भयावह घटनाएं प्रकाश में आती हैं, तो वह दूसरी ओर देखती हैं। इसके बजाय वह और उनकी पार्टी शाहजहां शेख जैसे अपराधियों को बचाने में जुट गईं।’

आर जी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की महिला चिकित्सक के साथ बलात्कार और हत्या की घटना का जिक्र करते हुए मालवीय ने मुख्यमंत्री पर अपराधियों को बचाने का आरोप लगाया।

इस घटना से पूरे देश में आक्रोश फैल गया था।

उन्होंने कहा, ‘ऐसे जघन्य अपराध ने पूरे देश की अंतरात्मा को झकझोर दिया है, इसके बावजूद महिला मुख्यमंत्री जिम्मेदार लोगों को बचाने की कोशिश करती हैं।’

भ्रष्टाचार के आरोपों में तृणमूल नेताओं और मंत्रियों की गिरफ्तारी पर मालवीय ने कहा, ‘सत्तारूढ़ पार्टी के कार्यकर्ता और नेता गिरोह और माफिया का हिस्सा बन रहे हैं व आम आदमी उनकी धमकियों से त्रस्त है।’

भाषा

शुभम दिलीप

दिलीप