ममता बनर्जी की सात जनवरी को नंदीग्राम में होने वाली जनसभा को टाल दिया गया : बंगाल के मंत्री

ममता बनर्जी की सात जनवरी को नंदीग्राम में होने वाली जनसभा को टाल दिया गया : बंगाल के मंत्री

  •  
  • Publish Date - December 28, 2020 / 12:46 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:15 PM IST

कोलकाता, 28 दिसंबर (भाषा) तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेता सुव्रत मुखर्जी ने सोमवार को कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सात जनवरी 2021 को पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम में होने वाली रैली को टाल दिया गया है। इसकी वजह पार्टी विधायक अखिल गिरि का बीमार होना है।

बनर्जी को सात जनवरी को पूर्व मेदिनीपुर जिले के नंदीग्राम में एक जनसभा को संबोधित करना था। तृणमूल के पूर्व नेता सुवेंदू अधिकारी इसी जिले से हैं।

राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री मुखर्जी ने पत्रकारों को यहां बताया कि बैठक को रद्द नहीं किया गया है, बल्कि टाला गया है।

उन्होंने कहा, ‘ पूर्व मेदिनीपुर की राम नगर सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले टीएमसी के विधायक अस्पताल में हैं जिस वजह से जनसभा को टाला गया है। इसे बाद में किसी और तारीख पर किया जाएगा।’

गौरतबल है कि 2007 में भूमि अधिग्रहण के विरोध के लिए चलाए गए आंदोलन के दौरान जान गंवाने वालों के सम्मान में टीएमसी सात जनवरी को ‘शहीद दिवस’ मनाती है।

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा के प्रदेश प्रमुख दिलीप घोष ने दावा किया कि आठ जनवरी को वहां पर भगवा दल की जनसभा होनी है जिस वजह से टीएमसी ने अपनी जनसभा को रद्द कर दिया है।

भाजपा में शामिल होने के बाद अधिकारी ने घोषणा की थी कि वह नंदीग्राम में आठ जनवरी को एक रैली को संबोधित करेंगे जो मुख्यमंत्री की जनसभा के अगले दिन होनी थी।

अधिकारी नंदीग्राम में 2007 में चलाए गए आंदोलन का हिस्सा थे। वह हाल में तृणमूल से नाता तोड़ भाजपा में शामिल हो गए हैं।

यह आंदोलन भूतपूर्व वाम सरकार द्वारा एसईजेड के लिए जमीन अधिग्रहण करने के कदम के विरोध में चलाया गया था।

घोष ने कहा, ‘ अब से टीएमसी की सभी सभाएं कालीघाट में होंगी।’

मुख्यमंत्री का घर दक्षिण कोलकाता के कालीघाट में हैं।

भाषा

नोमान माधव

माधव