(फाइल तस्वीर के साथ)
कोलकाता, 21 सितंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में स्थित बहुराष्ट्रीय समूह ‘लुलु ग्रुप’ के अधिकारियों के साथ दुबई में 22 सितंबर को बैठक करेंगी। राज्य सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
‘लुलु ग्रुप’ का मुख्यालय यूएई के अबूधाबी में है और यह हाइपरमार्केट की श्रृंखला और खुदरा कंपनियों का संचालन करता है। अधिकारी के मुताबिक, समूह पश्चिम बंगाल में निवेश करने को उत्सुक है और उसने बनर्जी की दुबई यात्रा के दौरान उनसे मुलाकात का आग्रह किया था।
नौकरशाह ने पीटीआई-भाषा से कहा, “ ममता बनर्जी और लुलु ग्रुप के अधिकारियों के बीच शुक्रवार को दुबई में मुलाकात होगी। इस दौरान कंपनी के यहां राज्य में निवेश करने की योजना पर चर्चा होने की संभावना है।”
अधिकारी ने कहा, ‘‘समूह को बड़ी खाद्य प्रसंस्करण इकाई स्थापित करने का प्रस्ताव दिया जा सकता है। उन्हें यहां खुदरा कारोबार में निवेश के प्रस्ताव भी दिये जा सकते हैं।”
उन्होंने कहा कि अगर कंपनी पश्चिम बंगाल में निवेश करेगी तो इससे यहां राज्य में बड़ी संख्या में रोज़गार के अवसर सृजित होंगे।
‘लुलु ग्रुप’ के प्रमुख युसूफ अली एमए ने इस साल जून में कहा था कि समूह अगले तीन साल में विभिन्न परियोजनाओं में भारत में 10,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगा।
अली ने यह भी बताया था कि समूह ने देश में 20,000 से ज्यादा का निवेश किया है और उनका लक्ष्य भारत में 50,000 लोगों को रोजगार मुहैया कराने का है। उन्होंने कहा कि उनकी अलग अलग कंपनियां अबतक 22000 से ज्यादा लोगों को नौकरियां दे चुकी हैं।
भाषा
नोमान पवनेश
पवनेश
पवनेश