कोलकाता, 10 फरवरी (भाषा) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कांग्रेस या किसी अन्य पार्टी के साथ गठबंधन की किसी भी संभावना को खारिज करते हुए सोमवार को कहा कि तृणमूल कांग्रेस राज्य में 2026 का विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेगी। यह जानकारी टीएमसी सूत्रों ने दी।
टीएमसी प्रमुख बनर्जी ने विधानसभा के बजट सत्र से पहले एक बैठक में अपनी पार्टी के सांसदों को संबोधित करते हुए अगले साल होने वाला राज्य विधानसभा चुनाव दो तिहाई बहुमत से जीतने का विश्वास भी जताया।
एक सूत्र ने बनर्जी के हवाले से कहा, ‘‘कांग्रेस ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) की मदद नहीं की। हरियाणा में आप ने कांग्रेस की मदद नहीं की। इसलिए, भाजपा दोनों राज्यों में जीत गई। सभी को एक साथ होना चाहिए, लेकिन बंगाल में कांग्रेस का कुछ भी नहीं है। मैं अकेले लड़ूंगी। हम अकेले ही काफी हैं।’’
उन्होंने दावा किया कि पार्टी कुल सीट में से दो तिहाई से अधिक सीट जीतकर लगातार चौथी बार राज्य में सरकार बनाएगी।
पार्टी के एक सूत्र के अनुसार, बनर्जी ने बंद कमरे में हुई बैठक में कहा कि समान विचारधारा वाले दलों को आपसी समझ बनानी होगी ताकि भाजपा विरोधी वोटों का बंटवारा न हो। उन्होंने कहा, ‘‘अन्यथा, इंडिया गठबंधन के लिए राष्ट्रीय स्तर पर भाजपा को रोकना मुश्किल हो जाएगा।’’
टीएमसी प्रमुख बनर्जी ने पार्टी विधायकों से सतर्क रहने को भी कहा, क्योंकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) चुनाव जीतने के लिए मतदाता सूची में विदेशियों के नाम शामिल करने की कोशिश कर सकती है।
एक सूत्र ने कहा कि बनर्जी ने बैठक में बताया कि वह पार्टी की इकाइयों में राज्य स्तर से लेकर बूथ स्तर और विभिन्न शाखाओं में फेरबदल करेंगी।
नये पदाधिकारियों के चयन के लिए, उन्होंने विधायकों से 25 फरवरी तक वरिष्ठ नेता अरूप बिस्वास को प्रत्येक पद के लिए तीन नाम सुझाने को कहा।
टीएमसी प्रमुख बनर्जी ने राशन घोटाले में पूर्व खाद्य मंत्री ज्योतिप्रिय मलिक की गिरफ्तारी को भी ‘अनुचित’ बताया और दावा किया कि उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं है।
भाषा
अमित दिलीप
दिलीप