CM Mamata Banerjee letter to PM Modi : ममता ने लिखा मोदी को पत्र, मेडिकल छात्रा के साथ हुए हादसे के बहाने पूरे देश की स्थिति पर उठाए सवाल, पढ़ें पूरा लेटर

CM Mamata Banerjee's letter to PM Modi : सीएम ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी में मुख्‍य तौर पर तीन मांग की।

CM Mamata Banerjee letter to PM Modi : ममता ने लिखा मोदी को पत्र, मेडिकल छात्रा के साथ हुए हादसे के बहाने पूरे देश की स्थिति पर उठाए सवाल, पढ़ें पूरा लेटर

CM Mamata Banerjee's letter to PM Modi

Modified Date: August 23, 2024 / 12:01 am IST
Published Date: August 22, 2024 11:54 pm IST

कोलकाता : CM Mamata Banerjee’s letter to PM Modi कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्‍टर की रेप के बाद हत्‍या की घटना के बाद उठा बवाल थमन नहीं रहा है। कोलकाता समेत देश के तमाम हिस्‍सों में डॉक्‍टर बिटिया को इंसाफ दिलाने के लिए विरोध प्रदर्शन, शांति मार्च और कैंडल मार्च निकाले जा रहे हैं। वे सड़कों पर उतरकर सुरक्षा की मांग कर रहे हैं। इससे पश्चिम बंगाल की ममता सरकार भी पशोपेश में है। इसी बीच पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी ने पीएम नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखते हुए कहा कि रेप जैसे घिनौने अपराध के लिए ऐसा कानून बनाने की जरूरत है जो अपराधियों के लिए एक उदाहरण साबित हो। ममता बनर्जी ने पत्र में 3 महत्‍वपूर्ण मांग रखी हैं।

CM Mamata Banerjee’s letter to PM Modi मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीएम नरेंद्र मोदी को ऐसे समय में चिट्ठी लिखी है, जब पीएम कूटनीतिक दौरे पर पोलैंड और यूक्रेन की यात्रा कर रहे हैं। सीएम ममता बनर्जी ने लिखा, ऐसे गंभीर और संवेदनशील मुद्दे को कठोर केंद्रीय कानून के माध्यम से व्यापक तरीके से संबोधित करने की आवश्यकता है, जिसमें ऐसे जघन्य अपराधों में शामिल व्यक्तियों के खिलाफ कठोर सजा का प्रावधान हो। ऐसे मामलों में त्वरित न्याय सुनिश्चित करने के लिए फास्ट-ट्रैक की स्थापना पर भी प्रस्तावित कानून में विचार किया जाना चाहिए।

Read More : Fish Farming Subsidy: अब बायोफ्लॉक मछली पालन हुआ और भी सस्ता| सरकार दे रही है 60% सब्सिडी|जानिए कैसे

 ⁠

ममता बनर्जी की तीन अहम मांगे

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी में मुख्‍य तौर पर तीन मांग की है। पहला, रेप जैसी जघन्य और क्रूर अपराधों को रोकने के लिए केंद्र स्‍तर पर सख्‍त कानून लाने की मांग की है, जिसमें कड़े सजा का प्रावधान हो। दूसरा, ऐसे मामलों के निपटारे के लिए फास्‍ट ट्रैक स्‍पेशल कोर्ट गठित की जानी चाहिए। तीसरा, सीएम ने रेप पीड़िता और उनके परिजनों को त्वरित न्याय सुनिश्चित करने के लिए सुनवाई अधिकतम 15 दिनों के भीतर पूरी करने की मांग की है।

अभिषेक बनर्जी ने भी की सख्‍त कानून की मांग

सीएम ममता बनर्जी की ओर से आरजी कर मामले के बाद पीएम मोदी को चिट्ठी लिखने से पूर्व टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने भी रेप के बाद मर्डर जैसी जघन्य वारदात के लिए सख्त कानून बनाने की वकालत कर चुके हैं। उन्‍होंने यह भी कहा कि सभी राज्‍यों को एकमत होकर सख्‍त से सख्‍त कानून लाने के लिए केंद्र सरकार पर दबाव डालना चाहिए। साथ ही उन्‍होंने कहा था कि देश में हर दिन बलात्कार के 90 केस सामने आते हैं। ऐसे में इस पर अंकुश लगाना आवश्यक है।

Read More : #SarkaronIBC24: अमित शाह के दौरे से पहले कांग्रेसियों ने किया ED दफ्तर का घेराव, पूर्व सीएम ने दी अधिकारियों को चेतावनी

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com