पारिवारिक झगड़े और प्रेम प्रसंग में युवक व महिला को आग लगाई, दोनों की मौत

पारिवारिक झगड़े और प्रेम प्रसंग में युवक व महिला को आग लगाई, दोनों की मौत

  •  
  • Publish Date - December 3, 2025 / 05:58 PM IST,
    Updated On - December 3, 2025 / 05:58 PM IST

जयपुर, तीन दिसंबर (भाषा) राजस्थान में जयपुर के पास एक गांव में कथित प्रेम प्रसंग और पारिवारिक झगड़े में एक युवक एवं एक महिला को पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया गया और उनकी मौत हो गई है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उसने बताया कि गंभीर रूप से झुलसे इस युवक एवं महिला का यहां एक सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा था।

पुलिस ने बताया कि 30 साल की सोनी गुर्जर ने बुधवार तड़के दम तोड़ दिया जबकि 25 साल के कैलाश गुर्जर की सोमवार रात को मौत हो गई।

पुलिस के मुताबिक दूदू के पास मोखमपुरा थानाक्षेत्र में तीन दिन पहले महिला के चचेरे ससुर बिरदीचंद गुर्जर (57) और जेठ गणेश (41) ने कथित तौर पर इन दोनों पर कथित तौर पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी। दो बच्चों की मां इस महिला के पति की मौत हो चुकी थी। युवक शादीशुदा था और उसके दो बच्चे हैं।

पुलिस ने बताया कि गणेश गुर्जर के परिवार के एक लड़के और कैलाश के परिवार की एक लड़की ने ‘प्रेम विवाह’ किया था जिससे उनमें पुरानी रंजिश थी।

पुलिस ने बताया कि सोनी के पति की छह साल पहले मौत हो गई थी और उसके एक बेटा (10) और बेटी (7) हैं।

पुलिस के अनुसार सोनी के ससुराल वालों को शक था कि उसका कैलाश के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है और वे उन्हें साथ में पकड़ने का मौका ढूंढ रहे थे। घटना वाली रात सोनी, कैलाश से मिलने के लिए अपने घर से चुपके से निकली। उसे पता नहीं था कि उसके परिवार को पहले ही शक हो चुका है। आरोपी चुपचाप उसका पीछा करने लगे।

पुलिस के मुताबिक कैलाश अपने खेत में अस्थायी मचान पर इंतजार कर रहा था। सोनी वहां पहुंची और उसके पास जाने लगी। अचानक, बिरदीचंद और गणेश ने उन्हें पकड़ लिया। उन्होंने कैलाश और सोनी को पीटा और उन्हें बेबस हालत में मचान से बांध दिया। आरोपियों ने उन पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। दोनों बुरी तरह झुलस गए।

उनकी चीखें सुनकर, आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और आग बुझाई। दोनों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र से जयपुर के एसएमएस अस्पताल भेज दिया गया। सोनी और कैलाश ने आरोपी के रूप में बिरदीचंद एवं गणेश का नाम अपने बयान में लिया। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

कैलाश के परिवार वालों और रिश्तेदारों ने मामले में शामिल सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए कुछ देर विरोध प्रदर्शन किया।

एक अधिकारी ने कहा, ‘परिवार वालों को भरोसा दिलाया गया कि इस अपराध में शामिल सभी लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा।”

भाषा पृथ्वी राजकुमार

राजकुमार