सगाई टूटने के बाद महिला को परेशान करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

सगाई टूटने के बाद महिला को परेशान करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - October 5, 2022 / 05:25 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:47 PM IST

नयी दिल्ली, पांच अक्टूबर (भाषा) दिल्ली में एक महिला के साथ अपनी सगाई टूटने के बाद उसके नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें पोस्ट करने और उसे परेशान करने के आरोप में 26 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के एटा निवासी सुधीर कुमार उर्फ टिट्टू के रूप में हुई है। वह गाजियाबाद की एक निजी कंपनी में काम करता है।

पुलिस के मुताबिक यह मामला तब सामने आया जब पीड़िता ने फेसबुक पर अपनी फर्जी प्रोफाइल और अश्लील तस्वीरों के बारे में शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि महिला ने आरोप लगाया कि आरोपी उसके परिवार के सदस्यों से भी फेसबुक पर संपर्क कर उन्हें आपत्तिजनक तस्वीरें भेज रहा था। आरोपी ने प्रोफाइल पर महिला का मोबाइल नंबर भी पोस्ट कर दिया और उसे एक यौन कर्मी के रूप में चित्रित किया।

द्वारका क्षेत्र के पुलिस उपायुक्त एम हर्षवर्धन ने कहा कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 354 (डी) और 292 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने कहा कि पुलिस ने फर्जी फेसबुक अकाउंट का ब्योरा हासिल किया और तकनीकी विश्लेषण के बाद एटा से आरोपी सुधीर कुमार उर्फ टिट्टू को पकड़ लिया गया।

पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘पूछताछ के दौरान, सुधीर ने खुलासा किया कि उसने कुछ समय पहले पीड़िता के साथ सगाई की थी, लेकिन किसी कारण से सगाई टूट गई थी। उसने उसके नाम का उपयोग करके फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाए और बदला लेने के लिए आपत्तिजनक तस्वीरें अपलोड कीं।’’

भाषा रवि कांत नरेश

नरेश