मेघालय के एक रेस्तरां में महिला सहकर्मी की हत्या के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

मेघालय के एक रेस्तरां में महिला सहकर्मी की हत्या के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - March 1, 2025 / 02:05 PM IST,
    Updated On - March 1, 2025 / 02:05 PM IST

शिलांग, एक मार्च (भाषा) मेघालय के शिलांग में एक रेस्तरां में काम करने वाले 42 वर्षीय व्यक्ति को महिला सहकर्मी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि घटना बृहस्पतिवार रात को लाचुमियर इलाके के रेस्तरां में हुई।

पूर्वी खासी हिल्स के पुलिस अधीक्षक (एसपी) विवेक सिम ने कहा कि आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया है और हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार, एक लोहे का पाइप, भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।

उन्होंने कहा कि व्यक्ति ने झगड़े के बाद 41 वर्षीय महिला की हत्या कर दी। एसपी ने कहा, “एकत्र किए गए साक्ष्यों और प्रारंभिक पूछताछ के आधार पर, जांच दल को रेस्तरां में महिला के साथ काम करने वाले इस व्यक्ति पर शक हुआ था।”

उन्होंने कहा कि महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है।

भाषा जोहेब प्रशांत

प्रशांत