बिना किसी को तलाक दिए पांच महिलाओं से की शादी, 49 अन्य को देकर रखा शादी का प्रस्ताव, ठग गिरफ्तार

Man arrested for marrying 5 women: जांच के दौरान यह भी पता चला कि आरोपी सत्यजीत सामल वैवाहिक वेबसाइट पर 49 अन्य महिलाओं को शादी के प्रस्ताव दे चुका था।

  •  
  • Publish Date - August 3, 2024 / 09:25 PM IST,
    Updated On - August 3, 2024 / 09:47 PM IST

MP MD Drugs Case Update

भुवनेश्वर:  Man arrested for marrying 5 women भुवनेश्वर में 34 वर्षीय व्यक्ति को बिना किसी को तलाक दिए पांच महिलाओं से शादी करने और खुद को पुलिस अधिकारी बताकर उनसे लाखों रुपये ठगने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान यह भी पता चला कि आरोपी सत्यजीत सामल वैवाहिक वेबसाइट पर 49 अन्य महिलाओं को शादी के प्रस्ताव दे चुका था।

भुवनेश्वर-कटक के पुलिस आयुक्त संजीव पांडा ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि दो महिलाओं से अलग-अलग शिकायतें मिलने के बाद पुलिस ने एक महिला अधिकारी की मदद से जाल बिछाया और जब सामल उनसे मिलने आया तो उसे गिरफ्तार कर लिया गया। शिकायत करने वाली दोनों महिलाओं से सामल ने विवाह किया था।

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक कार, एक मोटरसाइकिल, 2.10 लाख रुपये नकद, एक पिस्तौल, गोला-बारूद और दो विवाह अनुबंध प्रमाण पत्र बरामद किए हैं।

read more: कांग्रेस का शिवराज चौहान पर कटाक्ष : उबाऊ हो चुका है विफलताओं के लिए नेहरू को दोषी ठहराना

विवाह अनुबंध प्रमाण पत्र, एक कानूनी रूप से बाध्यकारी दस्तावेज है जिसे जोड़े शादी करने से पहले बनाते हैं। पांडा ने बताया कि पूछताछ के दौरान उस व्यक्ति ने स्वीकार किया कि उसने पांच महिलाओं से विवाह किया था। उसकी कुल पांच पत्नियों में से दो ओडिशा की हैं और एक-एक कोलकाता और दिल्ली की हैं। पुलिस को अभी पांचवीं महिला के बारे में जानकारी नहीं मिली है। पांडा ने बताया कि सामल के तीन बैंक खातों से लेन-देन रोक दिया गया है।

read more: इधर कांवड़ यात्रा पर निकला पति, उधर प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी उड़ाने लगी गुलछर्रे, बच्चों का भी नहीं रहा मोह

पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी मूल रूप से राज्य के जाजपुर जिले का रहने वाला है, लेकिन वर्तमान में भुवनेश्वर में रह रहा है। उन्होंने बताया कि सामल वैवाहिक वेबसाइट के माध्यम से युवा विधवाओं और तलाकशुदा महिलाओं को अपना निशाना बनाता था।

उन्होंने कहा, ‘‘सामल उनसे शादी करने का वादा करके नकदी और कार की मांग करता था। अगर वे अपने पैसे वापस मांगतीं तो वह उन्हें बंदूक दिखाकर धमकाता था।’’ पांडा के मुताबिक, सामल के मोबाइल फोन की जांच करने पर पुलिस को पता चला कि वह वैवाहिक साइट पर 49 महिलाओं को शादी करने का प्रस्ताव दे चुका था।

read more: तृणमूल प्रतिनिधिमंडल ने भूस्खलन प्रभावित वायनाड का दौरा किया, घायलों से मुलाकात की

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp