पुरी, 22 जनवरी (भाषा) ओडिशा के पुरी जिले में 30 वर्षीय एक युवक को गिरफ्तार किया गया है, जिस पर आरोप है कि उसने अपने प्रेम प्रस्ताव को ठुकराने वाली महिला के नाम पर सोशल मीडिया पर फर्जी प्रोफाइल बनाई और जगन्नाथ मंदिर को उड़ाने की धमकी दी।
पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि पुरी के ही निवासी प्रतीक मिश्रा को बुधवार देर रात गिरफ्तार कर लिया गया।
मिश्रा ने 11 जनवरी को उस महिला के नाम से फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बनाया, जिसने हाल ही में उसके प्रेम प्रस्ताव को ठुकराया था। इसके बाद उसने मंदिर और शहर के शॉपिंग कॉम्प्लेक्स को उड़ाने और बीजू जनता दल (बीजद) के राज्यसभा सदस्य सुभाशीष खुंटिया पर हमला करने की धमकी वाला पोस्ट डाला।
मिश्रा ने अपराध कबूल करते हुए पुलिस को बताया कि उसका मकसद महिला को इस मामले में फंसाना था।
पुरी के पुलिस अधीक्षक प्रतीक सिंह ने कहा कि पोस्ट की सूचना मिलने के बाद मंदिर के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई। उन्होंने कहा ‘‘मंदिर में प्रवेश करने वाले भक्तों की उचित जांच की जा रही है।’’
इस बीच बीजद के राज्यसभा सदस्य सुभाशीष खुंटिया ने दावा किया कि उन्हें कुछ दिन पहले एक अज्ञात नंबर से संदेश मिला था, जिसमें 10 लाख रुपये की मांग की गई और उनसे सांसद पद से इस्तीफा देने के लिए कहा गया था।
भाषा मनीषा संतोष
संतोष