मेघालय में आईईडी विस्फोट मामले में एक व्यक्ति गिरफ्तार

मेघालय में आईईडी विस्फोट मामले में एक व्यक्ति गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - July 15, 2021 / 12:09 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:35 PM IST

शिलांग, 15 जुलाई (भाषा) मेघालय के ईस्ट जयंतिया हिल्स जिले में एक पुलिस शिविर में हुए आईईडी विस्फोट मामले में पुलिस ने बृहस्पतिवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

एक वरिष्ठ जिला पुलिस अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि प्रतिबंधित हाइनीवट्रेप नेशनल लिबरेशन काउंसिल (एचएनएलसी) ने विस्फोट की जिम्मेदारी ली थी। इस आतंकी गतिविधि के लिए जिला मुख्यालय कस्बे खलीहरियात में मामला दर्ज किया गया था।

विस्फोटक को 20 लीटर के तेल के कनस्तर में रखा गया था और यह छर्रों से भरा था। मंगलवार देर रात एक बजकर 40 मिनट पर हुए विस्फोट में एक पुलिसकर्मी घायल हुआ और रिजर्व पुलिस लाइन में कुछ इमारतों को नुकसान पहुंचा। प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन एचएनएलसी ने बाद में एक बयान जारी कर इस विस्फोट की ज़िम्मेदारी ली।

भाषा स्नेहा पवनेश

पवनेश